Explore

Search

January 9, 2025 8:48 am

LATEST NEWS
Lifestyle

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में बचाव अभियान पर पीएम मोदी लगातार रख रहे नजर, सीएम धामी को फोन कर फिर लिया ताजा अपडेट

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

हाइलाइट्स

बीते 12 नवंबर से मजदूर सिलक्यारा टनल में के मलबे में फंसे हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी से फोन कर रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर अपडेट लिया.

नई दिल्लीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी हैं. देश-विदेश से एक्सपर्ट की टीम इस बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बी लगातार इस रेस्क्यू ऑपरेशन से संबंधित अपडेट ले रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुनः फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सुरंग में फंसे श्रमिकों का कुशल क्षेम जाना. प्रधानमंत्री ने ड्रिलिंग के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही बाहर राहत बचाव कार्य में जुटे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए. श्रमिकों के परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. साथ ही प्रधानमंत्री ने आगामी रणनीति पर भी चर्चा की.

फोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री ने बताया कि मैन्युअली ड्रिलिंग कार्य शुरु कर दिया गया है. अब तक कुल 52 मीटर पाइप को पुश कर लिया गया है. यदि कोई बड़ी अड़चन नहीं आई तो शीघ्र ही सभी श्रमिकों को बहार निकाल लिया जाएगा. सीएम धामी ने पीएम मोदी को फोन पर बताया कि अंदर फंसे सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य सकुशल है. राहत एवं बचाव कार्य में जुटे श्रमिक इंजीनियर विशेषज्ञ अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने बताया कि अंदर फंसे से सभी श्रमिकों को नियमित रूप से गुणवत्ता पूर्ण भोजन भेजा जा रहा है. सभी श्रमिकों से निरंतर डॉक्टर एवं मनोचिकित्सको से भी संवाद करवाया जा रहा है. अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों से भी निरंतर बात करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि एसडीआरफ द्वारा स्थापित कम्युनिकेशन सेटअप के अतिरिक्त बीएसएनएल द्वारा टेलिफोनिक कम्युनिकेशन सेटअप को भी स्थापित किया है.

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में बचाव अभियान पर पीएम मोदी लगातार रख रहे नजर, सीएम धामी को फोन कर फिर लिया ताजा अपडेट

मुख्यमंत्री ने बताया कि फंसे श्रमिकों को निकल जाने के उपरांत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. उन्होंने बताया एसडीआरएफ, एनडीआरएफ मौके पर तैनात की गई है. डॉक्टर की टीम भी मौके पर मौजूद है. सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है.

Tags: Uttarakhand news, Uttarkashi News

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment