Explore

Search

January 13, 2025 10:04 am

LATEST NEWS
Lifestyle

Tirupati: वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए उमड़े हजारों लोग, पहले टिकट पाने की जद्दोजहद में मची भगदड़; देखें Photos

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘तिरुपति में वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए प्रयास करते समय विष्णु निवासम के पास भगदड़ में कुछ श्रद्धालुओं की मौत होने की घटना से मैं बहुत दुखी हूं।’

Tirupati stampede Deadly Photos: devotees waiting for Vaikunta Dwara Darshanam tickets die Know all

तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष बी आर नायडू ने बताया कि एक शव की पहचान कर ली गई है।

Tirupati stampede Deadly Photos: devotees waiting for Vaikunta Dwara Darshanam tickets die Know all

10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए पहुंचे लोग
बीआर नायडू ने एक स्थानीय समाचार चैनल से कहा कि एक डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) ने गेट खोले और तुरंत ही सभी लोग आगे बढ़ने लगे, जिससे भगदड़ मच गई और खबरें आ रही हैं कि छह लोगों की मौत हो गई है। देश भर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं।

Tirupati stampede Deadly Photos: devotees waiting for Vaikunta Dwara Darshanam tickets die Know all

चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘तिरुपति में वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए प्रयास करते समय विष्णु निवासम के पास भगदड़ में कुछ श्रद्धालुओं की मौत होने की घटना से मैं बहुत दुखी हूं।’

Tirupati stampede Deadly Photos: devotees waiting for Vaikunta Dwara Darshanam tickets die Know all

मंदिर प्रशासन की चूक या कुछ और?
टीटीडी अध्यक्ष ने बताया कि चंद्रबाबू नायडू ने टेलीकॉन्फ्रेंस की और मंदिर कर्मचारियों को लेकर असंतोष व्यक्त किया तथा कहा कि ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस बात का संदेह है कि यह मंदिर प्रशासन की चूक के कारण हुआ है। मुख्यमंत्री गुरुवार को घायलों को सांत्वना देने के लिए तिरुपति आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें निर्देश दिया है कि इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए।

Tirupati stampede Deadly Photos: devotees waiting for Vaikunta Dwara Darshanam tickets die Know all

जल्द ही अनुग्रह राशि की घोषणा
बीआर नायडू ने कहा कि इसे सबक के तौर पर लेते हुए भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही अनुग्रह राशि की घोषणा करेंगे। टीटीडी बोर्ड के सदस्य भानु प्रकाश ने भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस घटना के लिए भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के भक्तों से क्षमा मांगी। उन्होंने कहा कि कुछ चूक हुई हैं और कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन खोई हुई जिंदगियां वापस नहीं लाई जा सकतीं।

Tirupati stampede Deadly Photos: devotees waiting for Vaikunta Dwara Darshanam tickets die Know all

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस बीच पुलिस की ओर से कुछ महिला श्रद्धालुओं को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके अलावा घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस में ले जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment