आ चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी के परम प्रभावक शिष्य जैन मुनि श्री सुयश सागर जी महाराज एवं क्षुल्लक श्री श्रेय सागर जी का बुधवार को जशपुरनगर की पावन धरा पर मंगल प्रवेश हुआ।मुनि संघ का शाश्वत तीर्थ सम्मेदशिखर जी झारखंड से इंदौर मध्यप्रदेश की ओर पद विहार चल रहा है इसी कड़ी में मंगलवार को छत्तीसगढ़ की सीमा पर अगुवानी के पश्चात कल बुधवार को जशपुर के प्रवेश द्वार गिरांग मोड़ पर भारी संख्या में पंहुचे जैन धर्मावलंबियों द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।कल 10 जनवरी को जैन मंदिर प्रांगण में मुनि श्री का 45 वां अवतरण दिवस मनाया जायेगा जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है, पूरे मंदिर परिसर को अत्यंत आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
Author: Anash Raza
Post Views: 10