बेटे की चाह रखने वाले निर्दयी माता-पिता ने बेटी का जन्म होने के बाद उसे अस्पताल परिसर में छोड़कर चले गए। कड़ाके की ठंड में आधी रात से सुबह होने तक नवजात ठिठुरती रही। सुबह होने के बाद जब अस्पताल में मौजूद लोगों की उस पर नजर पड़ी, तो उन्होंने उसे गंभीर हालत में एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
ये मामला विजयपुर के सामुदायिक अस्पताल का है। जहां अटेंडरो के ठहरने वाले हॉल में अज्ञात मां-बाप ने कड़ाके की ठंड में कुछ घंटे पहले जन्मी नवजात बेटी को छोड़कर चले गए। पूरी रात जिस हालात में नवजात रही उसमे उसका बच पाना भी मुस्किल था। लेकिन, कहा जाता है न कि, मारने बालों से बचाने बाला कई गुना शक्तिशाली होता है। इसी वजह से रात भर ठंड से ठिठुरने के बाद भी नवजात जिंदा है।
उसकी हालत गंभीर जरूर है लेकिन, डॉक्टरों को उम्मीद है कि, उसकी जान बच जाएगी। सूचना मिलने के बाद विजयपुर थाना पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन, अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खराब होने की वजह से फिलहाल इस नवजात को इस हालत में छोड़कर जाने बालों का पता नहीं लग सका है।