ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर की घोटालेबाज महिला सरपंच को अब जेल की हवा खानी पड़ेगी. इतना ही नहीं, तीन पूर्व महिला सरपंच समेत 4 पूर्व सरपंच भी जेल जाएंगे. ये सभी पूर्व सरपंच विकास कार्यों में घोटाना करने के आरोप में हवालात के पीछे जाएंगे.दरअसल, चार पंचायत में 27 लाख 95 हज़ार रुपए का घोटाला हुआ था. अंतिम नोटिस के बाद भी घोटाले की राशि जमा ना करने पर जेल भेजने का आदेश जारी कर दिया गया है. जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने सरपंचों के जेल आदेश जारी कर दिए हैं.बताया जा रहा है कि चारों पूर्व सरपंचों को एक महीने के लिए जेल भेजा जाएगा. जिसमें करहिया ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच गुड्डी बाई बाथम, ईटमा ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच राम श्री बाई, हरसी ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच गुड्डी देवी और बरोल पंचायत के पूर्व सरपंच मुन्नालाल आदिवासी जेल जाएंगे.
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 5