Explore

Search

January 9, 2025 8:53 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बाइक पर घूमाने का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं वारदात में साथ देने वाले नाबालिग को बाल न्यायालय पेश किया गया है। घटना जिले के पण्डरापाठ चौकी क्षेत्र की है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि 20 साल की युवती ने पण्डरापाठ चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लगभग 2 साल पहले आरोपी दीपक एक्का उसके गांव में आकर मजदूरी का काम करता था। उसी समय से उनका परिचय था और दोनों के बातचीत करते थे। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि 26 जून को युवती अपनी सहेलियों के साथ घूमकर घर वापस आ रही थी, उसी समय रास्ते में दीपक एक्का अपने एक 14 साल के साथी के साथ बाइक में रोड किनारे खड़ा था। दीपक एक्का युवती को घूमाने का झांसा देकर अपने साथ बाइक में

बैठाकर पड़ोस के गांव ले गया। इस दौरान नाबालिग वहां से चला गया। जिसके बाद आरोपी दीपक एक्का युवती को जबरदस्ती खींचते हुए एक झोपड़ीनुमा जगह ले गया और दुष्कर्म किया। आरोपी ने युवती को रात भर वहीं रखा रहा। 27 जून की सुबह युवती को दीपक एक्का रास्ते में छोड़कर वहां से भाग गया। पीड़िता घर पहुंची और आपबीती परिजनों को बताई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना और सायबर सेल के सहयोग से आरोपी दीपक एक्का को उसके गांव से हिरासत में लिया गया। नाबालिग को संरक्षण में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने गुनाह स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी दीपक एक्का (22) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और अपचारी बालक को बाल न्यायालय पेश किया गया है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment