फिल्म का पहला गाना शेर खुल गए रिलीज हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब मेकर्स ने फिल्म का नया गाना इश्क जैसा कुछ रिलीज कर दिया है। ये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया. इसकी वजह है ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच की दमदार केमिस्ट्री, उनके जबरदस्त डांस मूव्स और ब्लैक बिकिनी में एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार।
आपको बता दें कि फिल्म के इस नए रोमांटिक गाने का म्यूजिक भी बेहद शानदार है और इसे काफी सराहना मिली है. इश्क जैसे कुछ गाने भी यूट्यूब पर वायरल हो जाते हैं. रिलीज होने के दो घंटे के अंदर ही इस गाने को 6.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हम आपको बता दें कि फिल्म का ‘शेर खुल गए’ एक पार्टी एंथम था और ‘इश्क जैसा कुछ’ एक डांस नंबर है जिसे सुनते ही आप नाचने लगेंगे।
लोगों की मानें तो इस नए रोमांटिक गाने में ऋतिक रोशन ने अपने डांस से और दीपिका पादुकोण ने अपने बिकिनी अवतार से चार चांद लगा दिए हैं. साथ ही, उनके बीच की अद्भुत केमिस्ट्री ने इस गाने को एक और जीवन दे दिया। गाने में हुक स्टेप भी काफी तारीफ के लायक है. लोगों का कहना है कि ये गाना न सिर्फ बोल्ड है, बल्कि एडिक्टिव भी है.
गाना ‘इश्क जैसा कुछ’ अपने मनमोहक रोमांटिक शीर्षक, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की दमदार जोड़ी के बीच शानदार केमिस्ट्री, खूबसूरत ग्राफिक्स और शानदार संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। हम आपको बता दें कि इस गाने के लिए विशाल-शेखर, शिल्पा राव और मेलो डी की आवाज का टेप है। इस गाने के बोल कुमार, मेलो डी और विशाल ददलानी ने लिखे हैं. इस गाने को विशाल-शेखर ने कंपोज किया है और कोरियोग्राफ किया है बॉस्को-सीजर ने।