तेलंगाना में एयरफोर्स का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. घटना तेलंगाना के मेदक जिले की है. हादसे के वक्त विमान में एक ट्रेनर पायलट और एक ट्रेनी पायलट मौजूद थे. क्रैश में दोनों की मौत हो गई है. इस हादसे की जानकारी भारतीय वायसेना ने दी है. ये विमान हादसा सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर हुआ है.एयरफोर्स ने बताया कि आज सुबह रूटीन ट्रेनिंग के दौरान एक PC 7 Mk II एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया. उसमें 2 पायलट सवार थे. दोनों को बहुत गंभीर चोटें आईं और फिर उनकी मौत हो गई. हालांकि, किसी आम नागरिक की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 6