रायपुर. बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा, हमने एक नारा बनाया था, हमने सवारा है हम ही बनाएंगे. जनता ने हम पर विश्वास किया है. मोदी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है. भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ मिलकर प्रदेश को संवारने का काम करेगी.अग्रवाल ने कहा, शुरू से अगर आप देखेंगे छत्तीसगढ़ में 15 साल की भारतीय जनता पार्टी ने विकास किया है. भारतीय जनता पार्टी को फिर से जनता ने पसंद किया है. 15 साल का हमारा जो कार्यकाल था वह हम देखेंगे तो जनता ने पूर्ण अध्ययन किया है. हमने वादे बहुत सोच समझकर किए हैं. सारे वादे को पूरा करेंगे और उन वादों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ को ऊपर उठाएंगे.
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 7