Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 12:52 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीगसढ़ की राजनीति में मरार पटेल समाज की एंट्री, प्रेमचंद ने पहली ही बार में

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

अभनपुर। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से मरार पटेल समाज से प्रेमचंद पटेल को पहली बार से टिकट मिला. उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता पुरुषोत्तम कंवर को 16 हजार 9 सौ वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की. समाज के रायपुर जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में मरार पटेल समाज के 30 लाख से ज्यादा लोग निवास करते है. पहली बार मरार पटेल समाज के किसी व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट दिया गया था. जिसमें प्रेमचंद पटेल ने पहले ही अवसर पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की, इस जीत के बाद पटेल समाज में हर्ष की लहर है. प्रेमचंद पटेल की जीत के बाद सोशल मीडिया में समाज के लोग उन्हें लगातार बधाई और शुभकामनाएं दें रहें है। इसी कड़ी में आज रायपुर जिला के जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल, मरार पटेल महासंघ के सचिव पतिराम पटेल,आत्मा नारायण पटेल ,रामफल पटेल, झड़ीराम पटेल, युवा प्रकोष्ठ अभनपुर हेमंत साहू सहित सभी पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय रायपुर पहुंचकर प्रेमचंद को गुलदस्ता भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी.पंचों की शिकायत के बाद अभनपुर एसडीएम ने आवेदन पर अधिनियम के अनुसार कार्रवाई करते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए आज यानि 4 दिसंबर सोमवार का दिन निर्धारित किया था. वहीं इसके लिए होने वाले मतदान के लिए गोबरा नवापारा के तहसीलदार सूरज बंछोर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया था. इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर आज हुए मतदान में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 जबकि सरपंच देवांगन के पक्ष में कुल 4 मत पड़े. इसके बाद पीठासीन अधिकारी तहसीलदार बंछोर द्वारा सरपंच देवांगन को तत्काल प्रभाव से पद से अपदस्थ करते हुए उपसरपंच राजू यादव को कार्यवाहक सरपंच नियुक्त किया गया है. अब सरपंच के खाली पद के लिए अगले 6 माह के भीतर उपचुनाव कराया जाएगा.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment