हाइलाइट्स
गिरिडीह पुलिस ने सेक्सटॉर्शन करने वाले गिरोह के लोगों पकड़ा.
पति और देवर के साथ सेक्सटॉर्शन करने वाली युवती हुई गिरफ्तार.
ऐजाज अहमद/गिरिडीह. झारखंड की गिरिडीह पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को दबोचा है, जिसमें एक युवती भी शामिल है, हालांकि एक अपराधी फरार होने में सफल रहा. युवक और महिला अपने रिश्तेदार हैं. महिला अपने देवर और पति के साथ मिलकर लोगों से न्यूड वीडियो कॉल कर रिकॉर्डिंग करके ब्लैकमेलिंग करते थे. दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से 5 मोबाइल फोन और 6 सिम कार्ड बरामद किये गए हैं. इनके एक और साथी की पुलिस को तलाश है.
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के दिशा-निर्देश पर सरिया थाना इलाके के नगर केशवरी में छापेमारी कर गिरफ्तार किए अपराधियों में नगर केशवारी के विकास मंडल और युवती है, जबकि इनके फरार साथी सिकंदर मंडल की पुलिस लगातार तलाश कर रही है. बरामद मोबाइल और सिम कार्ड से मिले तथ्यों को पुलिस ने जब खंगाला, तो सामने आया कि तीनों मिल कर युवाओं को ऑनलाइन सेक्स के जाल में पहले फंसाते थे और उसके बाद उसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ब्लैक मेंलिग करते थे.
पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया है कि वो तीनों मिल कर फेसबुक में लड़कियों का फोटो पोस्ट करते और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते. रिक्वेस्ट स्वीकारने वाले का मोबाइल नंबर मांग कर कॉल करते और प्रलोभन देते कि क्या वो ऑनलाइन सेक्स करना चाहता है. जब कोई युवा इनके प्रलोभन में फंसता, तो लड़कियों के न्यूड वीडियो कॉल कर युवाओं को फंसाते थे. पूछताछ में गिरफ्तार युवती समेत दोनों आरोपियों ने अपराध कबूला है और बताया कि वो तीनों पिछले कई महीनों से इस अपराध में शामिल थे. अब तक लाखों रुपये की उगाही कर चुके हैं.
गिरफ्तार दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई और इनके मोबाइल को खंगाला गया तो हैरान करने वाले सबूत मिले. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि इनके द्वारा न्यूड वीडियो कॉलिंग करने के लिए एक वेबसाइट बनाया गया है. इस वेबसाइट में 50-100 रुपया में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपस में वाट्सएप नंबर शेयर किया जाता है. फिर बात करने के लिए 50 रुपया प्रति मिनट का चार्ज सामने वाले से लेने की बात कही जाती.
रकम का भुगतान करने के बाद पहले किसी लड़की का न्यूड वीडियो भेजा जाता. सामने वाला जब कन्फर्म करता कि मुझे फलां लड़की संग न्यूड वीडियो चैटिंग करना हैं तो फर्जी लड़की का न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाया जाता. इस वीडियो चैटिंग के दौरान ये लोग स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते और फिर तरह-तरह से बदनाम करने का भय दिखा कर आर्थिक दोहन किया जाता. गिरिडीह पुलिस इनकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.
.
Tags: Cyber Attack, Cyber Crime, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 12:25 IST