Explore

Search
Close this search box.

Search

May 20, 2024 8:16 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू : मतदाताओं में दिखा उत्साह, बड़ी संख्या में पहुंचने लगे वोटर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर- लोकसभा चनाव के मद्देनजर तीसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़ सरगुजा और जांजगीर-चांपा में वोट डाले जा रहे हैं। मतदान करने से लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ नजर आने लगी। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला है। दोपहर को धुप से बचने के लिए सुबह से जनता मतदान केंद्रों में अपना वोट देने पहुंच रही है। 

बिलासपुर के कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने किया मतदान

भिलाई नगर विधायक और बिलासपुर के कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने मतदान किया। इस मौके पर देवेन्द्र अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। सेक्टर पांच के बूथ क्रमांक 56 में दोनों ने मतदान किया। देवेन्द्र यादव मतदान करने के बाद बिलासपुर के लिए रवाना हुए।

भाटापारा में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार

भाटापारा जिले में सुबह छह बजे से मॉकपोल शुरू हुआ। टीम वेब कास्टिंग के जरिए कंट्रोल रूम से मॉकपोल की मॉनिटरिंग कर रही है। पोलिंग स्टेशन पर सुबह साढ़े 6 बजे से ही मतदाताओं की कतार लगने लगी।

बेमेतरा में मतदान केंद्र में सेल्फी जोन बनाया गया

बेमेतरा जिले में आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू

दुर्ग लोकसभा सीट में शामिल बेमेतरा जिले में आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। बेमेतरा जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल है, जिसमें बेमेतरा, नवागढ़ और साजा है। जिले में 750 मतदान केन्द्र में वोटिंग हो रही है। वोटिंग की अंतिम समय शाम छह बजे निर्धारित है। जिले में छह लाख 68 हजार 437 मतदाता है। इनमें  पुरुष मतदाता तीन लाख 35 हजार 770 व महिला मतदाता तीन लाख 32 हजार 663 है। साजा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 65 हजार 810, बेमेतरा में दो लाख 32 हजार 480 और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक दो लाख 71 हजार 147

सीएम ने की मतदान की अपील

सीएम विष्णु देवसाय अपने गृह ग्राम बगिया में वोटिंग करेंगे। वो जशपुर जिला स्थित गृह ग्राम बगिया में अपना मतदान करेंगे। इसके लिए वो सीएम हाउस से बगिया जाएंगे। सीएम गांव के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार मतदान करेंगे। उन्होंने प्रदेश की जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। सीएम सुबह 10:05 से शाम 04:10 बजे तक अपने निज निवास बगिया में रहेंगे और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे। शाम 04:15 बजे वापस राजधानी रायपुर आयेंगे।

भीषण गर्मी वोटर्स के लिए ये रहेंगी ये सुविधाएं

इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों में वेटिंग हाल की अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी। कूलर की भी व्यवस्था की गई है। केंद्रों में पंडाल लगाए जायेंगे। पेयजल, नींबू पानी और ओआरएस घोल की व्यवस्था रहेगी। तबीयत खराब होने की स्थिति में मेडिकल कीट के साथ मितानिन मौजूद रहेंगी। 

सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या में 9.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस बार के चुनाव में 11 लाख 87 हजार 470 नए मतदाता बढ़े हैं। 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। प्रदेश की जनता कुल 168 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। 

कोरबा में कलेक्टर अजीत वसन्त, एसपी, निगमायुक्त, जिला पंचायत सीईओ ने किया मतदान

कोरबा में कलेक्टर अजीत वसन्त,उनकी पत्नी डॉ रूपल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी, निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगई, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने रामपुर पीडब्ल्यूडी आदर्श मतदान केंद्र 127 में मतदान किया। सभी से वोट डालने की अपील की और सेल्फी भी ली।

naidunia_image

बिलासपुर में मतदाताओ को पिलाया जा रहा छाछ, गर्मी को देखते हुए पोलिंग बूथ पर पानी की व्यपस्था

बिलासपुर में गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पानी से लेकर अन्य व्यवस्था भी की गई है। शहर के आदर्श मतदान केंद्र में मतदाताओ को छाछ पिलाया जा रहा है। 

naidunia_image

बिलासपुर में वरिष्ठ नागरिक हाथ की हड्डी टूटने के बाद भी वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पहुंचे

बिलासपुर में वरिष्ठ नागरिक एलेन श्रीवास्तव दुर्घटना में हाथ की हड्डी टूटने के बाद भी बेटे के साथ वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।naidunia_image

 बलौदा बाजार जिला में आंगनबाडी कार्यकर्ता महिला वोटर्स का गुलाल लगाकर स्वागत कर रहीं

Raipur Lok Sabha Election 2024 LIVE: रायपुर लोकसभा क्षेत्र बलौदा बाजार जिला के विकास खंड सिमगा क्षेत्र में मतदान। आदर्श मतदान केंद्र सुहेला मे सरपंच और आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा मतदाता महिलाओं का गुलाल लगाकर स्वागत किया जा रहा है।

naidunia_image

वोटर्स में उत्साह, सुबह से ही पहुंच रहे लोग, लंबी कतारें

 बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। युवा और महिलाएं भी सुबह से पोलिंग बूथों पर वोट डालने पहुंची। पेंड्रा में सबसे पहले करने कैलाश चंद शर्मा और पार्षद राकेश चतुर्वेदी मतदान किया। 

naidunia_image

दुर्ग में मतदाताओं में दिख रहा उत्साह, पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लगी लंबी कतारें

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। दुर्ग के पोटिया स्थित मतदान केंद्र में मतदान शुरू होने के पहले ही लगी मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई l गर्मी को देखते हुए लोग मतदान के लिए सुबह से ही पहुंच गए। फिलहाल आसमान पर बादल छाए हुआ है l 

naidunia_image

तीसरे चरण के लिए रायपुर में वोटिंग शुरू, सुबह से ही लगी लंबी कतारें

तीसरे चरण के लिए रायपुर में वोटिंग शुरू हो गई है। लोग सुबह से मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। डूमरतराई मतदान केंद्र संख्या 243 में 7:00 बजे के पहले ही मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई।

naidunia_image

ट्रांस जेंडर कांस्टेबल सबूरी शंकर रायपुर के बूथ क्रमांक 243 में मतदान करने के लिए व्यवस्था में लगी हैं। चुनाव अधिकारियों ने पोलिंग बूथ पर संतों को मतदान की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी।

naidunia_image

छत्तीसगढ़ में लोकसभा वार प्रत्याशी

लोकसभा सीट- भाजपा-कांग्रेस

रायपुर-बृजमोहन अग्रवाल

दुर्ग-विजय बघेल

बिलासपुर-तोखन साहू

कोरबा-सरोज पांडेय-ज्योत्सना महंत

जांजगीर-चांपा-कमलेश जांगड़े-शिव कुमार डहरिया

सरगुजा-चिंतामणि महराज-शशि सिंह

रायगढ़-राधेश्याम राठिया-मेनका देवी सिंह

कुल 77,936 मशीनों से मतदान

तीसरे चरण के मतदान में कुल 77 हजार 936 मशीनों का उपयोग होगा, जिसमें 37 हजार 855 बैलेट यूनिट, 19 हजार 97 कंट्रोल यूनिट व 20 हजार 984 वीवीपीएट का उपयोग किया जाएगा। 15 हजार से अधिक मतदान केंद्रों में 7887 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की सुविधा रहेगी, जिस पर नईदिल्ली व राजधानी स्थित मुख्यालय से मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी।

कूलर, छांव, नीबू पानी, ओआरएस घोल के निर्देश

भीषण गर्मी के मद्देनजर मतदान केंद्रों में पर्याप्त छांव, ठंडा पानी, नीबू पानी की व्यवस्था व आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीमों की तैनाती की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। ओआरएस घोल उपलब्धता के आधार पर कूलर की भी व्यवस्था व मतदान केंद्रों में वेटिंग हाल भी होगा।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment