Explore

Search

January 9, 2025 8:36 am

LATEST NEWS
Lifestyle

VIDEO: भात भरने पहुंचे मामा ने लगाया 500-500 के करारे नोटों का ढेर, इतनी सारी गड्डियां देख सब अचंभित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी में एक व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी में हिंदू रीति रिवाज के तहत भरे जाने वाले भात में अनोखी मिशाल पेश की. यह शहर ही नहीं, बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. भात भरने पहुंचे मामा ने विधवा बहन की बेटी की शादी में नोटों का ढेर लगा दिया. पूरे एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपए कैश भात में दिए. इतना ही नहीं मामा ने करोड़ों रुपए के गहने भी दिए. इसका वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

हरियाणा के रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाइवे से सटे गांव आसलवास के रहने वाले सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी. लेकिन वह काफी लंबे समय से रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित पदैयावास के पास परिवार के साथ रहती है. सतबीर की इकलौती बहन के पति की लंबे समय पहले मृत्यु हो गई थी. इसके बाद से सतबीर अपनी बहन की मदद करने से पीछे नहीं हटते, उनकी एक ही भांजी है. भांजी की शादी से पहले भाई की तरह से भात की रस्म निभाने के लिए सतबीर अपने गांव के वरिष्ठ लोगों के साथ बहन के घर पहुंचे.

नोटों की गड्डियां देख दंग रह गए लोग
शाम को जब भात देने की रस्में निभानी शुरू की, तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए. सतबीर ने अपनी बहन के घर 500-500 के नोट की गडि्डयों का ढेर लगा दिया. इसमें पूरे 1 करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 के रुपए भात में कैश दिए. इतना ही नहीं करोड़ों रुपए के गहने और अन्य सामान भी अपनी बहन और भांजी के लिए दिया. भात देने के दौरान बनाए गए वीडियो में कैश की गडि्डयों और गहने देने का वीडियो भी सामने आया है.

कारोबारी हैं सतबीर
बता दें कि सतबीर का खुद का क्रैन का कारोबार है. वे गांव में ही परिवार के साथ रहते हैं. अच्छी खासी जमीन के मालिक सतबीर शुरुआत से ही अपनी बहन की मदद के लिए हाथ बढ़ाते आ रहे है. ऐसे में जब बहन की बेटी की शादी आई तो उन्होंने भात के रूप में ऐसी मिशाल पेश की जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है.

Tags: Haryana news, Rewari News, Viral video news

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment