छात्र ने सरकारी स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को मारी गोली, हत्या के बाद आरोपी फरार; जानें पूरा मामला
UP Road Accident : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया। झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर रैपुरा थाना के पास बोलेरो और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 5 लोग घायल हैं। यह लोग एमपी के छतरपुर जिले से गंगा स्नान कर लौट रहे थे।
छतरपुर से प्रयागराज गया था परिवार
पुलिस के मुताबिक, मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी परिवार के 11 लोग गंगा स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। शुक्रवार सुबह वहां से लौटते समय उनकी बोलेरो तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में छतरपुर निवासी हरिराम (45), नन्हे (65), रामू (45), मोहन (45), मांगना (65) और रामस्वरूप यादव की मौत हो गई है। जबकि, जमुना (42) पुत्र कामता, उनकी पत्नी फुला (40), बेटा राज अहिरवार (18) और आकाश (15) के अलावा एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।
अस्पताल पहुंचे एसपी-कलेक्टर
हादसे की सूचना मिलते ही चित्रकूट डीएम शिवशरणप्पा और एसपी अरुण सिंह मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। बताया, सभी घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है।
CM योगी ने जताया दुख
चित्रकूट हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अफसरों को मौके पर पहुंचने और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।