बतोली
तेज रफ्तार ट्रैक्टर और यात्री बस रॉयल ट्रेवल्स के मध्य हुवे दुर्घटना में एक गंभीर रूप से घायल हो गया है तो वहीं तीन यात्रियों के घायल हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।उक्त घटना के बाद यहां अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई है।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बतौली से अंबिकापुर के मध्य स्थित लमगांव में कुनकुरी से अंबिकापुर जा रही यात्री बस रॉयल ट्रेवल्स वाहन क्रमांक CG06HB4924 और सेंट्रिंग प्लेट से लोडिंग ट्रैक्टर के मध्य जबरदस्त टक्कर हुई है,उक्त जोरदार टक्कर में बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है वहीं ट्रेक्टर भी क्षतिग्रस्त हुआ है।घटना में टक्कर इतना जबरदस्त था कि टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए। उक्त घटना में ट्रेक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है वहीं यात्री बस में सवार 3 यात्री भी घायल हो गये हैं।उक्त घटना में बस के चालक सहित कन्डेक्टर को भी चोट आई है।समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजने की तैयारी की जा रही थी,वहीं ग्रामीणों द्वारा घटना की पुलिस को दे दी गई है।