Explore

Search

January 13, 2025 8:54 am

LATEST NEWS
Lifestyle

आरक्षक की सड़क हादसे में मौत, घर लौटने के दौरान बाइक हुई हादसे का शिकार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

भिलाई. जिले के भिलाई में क्रिसमस की रात सड़क हादसे में एक पुलिस आरक्षक की मौत हो गई. आरक्षक उपेंद्र तिवारी दुर्ग आईजी ऑफिस में पदस्थ था. ड्यूटी से घर लौटने के दौरान आरक्षक की बाइक सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गई. दुर्घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना के बाद सुपेला और स्मृति नगर पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची. तब तक 112 और 108 एंबुलेंस वहां पहुंच गई थी. जिसके बाद उपेंद्र को बेहोशी की हालत में ही तुरंत चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को दुर्ग स्थित मरचुरी में रखवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया है.

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि उपेंद्र तिवारी बाइक CG 07 AW 2208 से बुधवार देर रात अकेले मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरि नगर स्थित अपने घर जा रहा था. आरक्षक हरि नगर से थोड़ा पहले क्रिश 2 होटल के पास पहुंचा, वहां सड़क किनारे लगे ट्रांसफर्मर से टकरा गया. इसके बाद उपेंद्र नाली में गिरा और उसका सिर फट गया.

बता दें कि धमतरी में 14 दिसंबर को आरक्षक केशव मुरारी की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. हाइवा वाहन की चपेट में आने से आरक्षक का सिर धड़ से अलग हो गया था.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment