Explore

Search

December 29, 2024 8:15 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ होंगे, बनेगी नई वोटर लिस्ट, 31 दिसंबर को होगा प्रारंभिक प्रकाशन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट फिर से तैयार की जाएगी। इसके लिए राज्‍य निर्वाचन आयोग की तरफ से कार्यक्रम जारी कर दिया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, वोटर लिस्ट का पहला प्रकाशन 31 दिसंबर को किया जाएगा।

इसके साथ ही दावा- आपत्ति के लिए 6 जनवरी तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 15 जनवरी को किया जाएगा। ऐसे में अब यह तय है कि इससे पहले पंचायत और निकाय चुनाव की घोषणा नहीं होगी। आपको बता दें कि नए नियमों के अनुसार 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना है।

15 जनवरी के बाद ही होंगे चुनाव

अफसरों के अनुसार, 15 जनवरी को वोटर लिस्ट के लास्ट प्रकाशन के बाद ही चुनावों की घोषणा संभव है। बता दें कि, पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो रही है, जबकि निकायों के महापौर और अध्‍यक्ष पद के लिए आरक्षण 7 जनवरी को होगा।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment