Explore

Search

December 29, 2024 8:06 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मुस्लिम समाज छत्तीसगढ़ ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न को लेकर मौन जुलूस निकाला व ज्ञापन सौंपा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर । शनिवार 28 दिसंबर को दोपहर तीन बजे मुस्लिम समाज छत्तीसगढ़ ने बांग्लादेश में असामाजिक तत्वों के द्वारा अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न की घोर निंदा करते हुए औलिया चौक से  मौन जुलूस  निकाला व विरोध प्रदर्शन किया है। साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की। मुस्लिम समाज छत्तीसगढ़ बांग्लादेशी अंतरिम सरकार की अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रहने की भर्त्सना करती है तथा अतिशीघ्र असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही कर धर्म विरोधी, अमानवीय कार्यों पर अंकुश लगाते हुए अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व्यवस्था कर देश में शांति व धार्मिक सदभावना कायम किये जाने की मांग बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से की जाती है।इस प्रदर्शन में शहर के गणमान्य नागरिक सर्वश्री फैजल रिजवी, अब्दुल गनी, इकबाल, शेख आबिद, जाकिर घुरसेना,  राहिल रउफी, अब्दुल हमीद, मो. रज्जाक, अल्ताफ हुसैन, मुकीम, जाकिर अहमद के साथ ही और भी मुस्लिम भाई इस जुलूस में शामिल हुए।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment