Explore

Search
Close this search box.

Search

May 20, 2024 9:40 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

भारतीय रेडियो के ‘ग्रैंड ओल्ड मैन’ अमीन सयानी का निधन, जिसने कर दिया था Amitabh Bachchan की आवाज को रिजेक्ट

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

भारतीय रेडियो के ‘ग्रैंड ओल्ड मैन’ अमीन सयानी (Ameen Sayani) का निधन हो गया है. अमीन का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. 91 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस लिया है. अस्पताल पहुंचने से पहले ही अमीन सयानी (Ameen Sayani) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके चाहने वाले हमेशा उन्हें स्मृति में याद रखेंगे.

ऐसा ही एक मशहूर किस्सा अमीन सयानी (Ameen Sayani) का महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ का भी है. दरअसल, अमिताभ ने बताया था कि अमीन ने उनका ऑडिशन लेने से इनकार कर दिया था. ये अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के स्ट्रगल पीरियड के समय का किस्सा है. एक्टर ने बताया कि अगर अमीन उनका ऑडिशन ले लेते तो वो एक सक्सेसफुल ब्रॉडकास्टर बन सकते थे. लेकिन इस कहानी का असली सच कुछ और है. 

अमिताभ से मिलने से इनकार

अमीन सयानी (Ameen Sayani) ने एक इंटरव्यू में पूरी कहानी बताते हुए कहा था कि जब अमिताभ ने इस बात का खुलासा किया था, तो वो भी हैरान रह गए थे. उस दौरान अमीन रेडियो सीलोन के लिए ब्रॉकास्टिंग करते थे. तब घर-घर आवाज और गानों को पहुंचाने का एकमात्र यही जरिया हुआ करता था. ऐसे में अमीन को ये अंदाजा लगाने में मुश्किल नहीं हुई कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उन्हीं की बात कर रहे हैं. लेकिन उन्हें याद नहीं था कि ये हुआ कब. क्योंकि उन्हें ऐसा कुछ भी याद नहीं है.

अमीन ने बताया पूरा सच

अमीन ने कहा- ‘आनंद’ फिल्म में मैं उनकी परफॉर्मेंस और आवाज से बहुत इम्प्रेस्ड था. मैंने डिसाइड किया था कि मैं खुद उनकी फिल्मों का प्रमोशन करूंगा. लेकिन फिर मैंने खुद को याद दिलाया कि स्टूपिड बनने की जरूरत नहीं है, ये आदमी हिट ही होगा कैसे भी. उन दिनों अमिताभ जया भादुड़ी को डेट कर रहे थे और गुलजार साहब भी बहुत पॉपुलर थे. फिल्म के लिए तीनों की जोड़ी बेहद हिट थी. कई सालों बाद मैंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को चीफ गेस्ट के तौर पर Radio and Television Advertising Practitioners Association (RAPA) अवॉर्ड्स के लिए इनवाइट किया. वहां दिए स्पीच में उन्होंने जिक्र किया कि कैसे कई दफा उन्हें बिना ऑडिशन लिए रिजेक्ट कर दिया था. इस वजह से उन्होंने एक्टिंग की राह चुनी. वरना वो आज ब्रॉडकास्टर होते.

नहीं मिलता सदी का महानायक

अमीन बोले- उस शो के बाद मैंने अपनी पत्नी रमा, जो उस वक्त मेरे साथ रेडियो सीलोन में काम किया करती थीं, उनसे पूछा कि अमिताभ किसकी बात कर रहे हैं. क्योंकि तब सिर्फ हमारी ही कंपनी हुआ करती थी और मुझे याद नहीं कि मैं कभी उनसे मिला हूं. उन्होंने बताया कि एक आदमी था जो आपसे मिलने आया था. फिर मुझे याद आया कि मेरी सेक्रेटरी ने मुझे बताया कि एक आदमी आया है जो अपना नाम ‘अमिताभ बच्चन’ बता रहा है. तो मैंने उनसे कहा था कि आप अपॉइंटमेंट लेकर आएं. फिर वो दूसरी बार भी मुझसे मिलने बिना अपॉइंटमेंट के आए थे. मैंने माफी मांगते हुए मिलने से मना कर दिया था क्योंकि मेरे पास समय नहीं था.अमीन ने इसी के साथ कहा कि खैर, जो हुआ अच्छा हुआ क्योंकि अगर मैं उनसे मिल लेता तो मुझे उनकी आवाज अच्छी लगती और मैं उन्हें काम दे देता. फिर मेरे सारे क्लाइंट्स उनके पास चले जाते और मैं सड़क पर आ जाता. साथ ही दुनिया को उनका महानायक नहीं मिल पाता.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment