Explore

Search

December 29, 2024 3:34 am

LATEST NEWS
Lifestyle

भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत… 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बदला मौसम का मिजाज ,कई जिलों में बारिश के आसार

कांकेर:- कांकेर के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार का दिन माताम का दिन साबित हुआ. यहां एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर जान चली गई. शुक्रवार की शाम चार बजे यह दुर्घटना हुई. इस दर्दनाक हादसे ने एक झटके में पांच लोगों की जिंदगी छीन ली. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
कांकेर के भानुप्रतापपुर में हादसा: कांकेर के भानुप्रतापपुर में यह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. शुक्रवार शाम चार बजे यह दुर्घटना हुई. भानुप्रतापपुर अंतागढ़ सड़क मार्ग पर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कार चला रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शव की पहचान कर रही है. इस दुर्घटना के बाद से पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है.

कांकेर में लगातार बढ़ रहे हादसे: सड़क सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस और परिवहन विभाग की तरफ से कांकेर में लगातार लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. इसके बावजूद भी जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. कांकेर में बीते 6 साल में 1100 से ज्यादा लोगों ने सड़क हादसे में जान गंवाई है. जबकि 2084 लोग घायल हुए हैं. बीते 6 साल में कुल 2012 सड़क हादसों के केस दर्ज किए गए हैं.

कांकेर में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ा

साल 2019: कुल 351 सड़क हादसे, 173 लोगों की मौत, 400 लोग हुए घायल
साल 2020: कुल 320 सड़क हादसे, 168 लोगों की मौत, 325 लोग हुए घायल
साल 2021: कुल 351 सड़क हादसे, 196 लोगों की मौत, 381लोग हुए घायल
साल 2022: कुल 319 सड़क हादसे, 173 लोगों की मौत, 420 लोग हुए घायल
साल 2023: कुल 350 सड़क हादसे, 225 लोगों की मौत, 275 लोग हुए घायल

साल 2024: कुल 321 सड़क हादसे, 170 लोगों की मौत, 283 लोग हुए घायल

कांकेर में सड़क हादसे के यह आंकड़े बेहद डरावने हैं. साल दर साल यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को कांकेर में हुए हादसे ने इस साल नए साल से पहले मातम जैसा माहौल बना दिया है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]