Explore

Search

January 9, 2025 8:28 am

LATEST NEWS
Lifestyle

ब्रिज पर पलटी तेज रफ्तार कार, महिला घायल, परीक्षा देने आए थे, कार की टक्कर ने पहुंचा दिया अस्पताल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

तिफरा ओवरब्रिज पर जेपी वर्मा महाविद्यालय के पास तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में कार सवार महिला को चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। सिविल लाइन टीआइ प्रदीप आर्य ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे रायपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार तिफरा ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद ब्रिज पर जाम लग गया था। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर रास्ता क्लीयर कराया। घायल महिला को रायपुर में पदस्थ एक पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

दूसरी घटना –

परीक्षा देने आए थे, कार की टक्कर ने पहुंचा दिया अस्पताल

मुंगेली से प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने आए युवकों की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरे युवक ने उपचार के बाद घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुंगेली जिले के नवागढ़ में रहने वाले सनत कुमार साहू (31) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। रविवार को वे अपने दोस्त नरेश कुमार साहू के साथ मंडी सचिव की परीक्षा में शामिल होने के मंगला स्थित महर्षि स्कूल आए थे।

परीक्षा सेंटर में जाने के लिए वे स्कूल गेट के पास पार्किंग में बाइक के लिए जगह देख रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से सनत और नरेश नाली में गिर गए। कार की टक्कर से सनत के हाथ और पैर में चोंटे आईं। वहीं, नरेश के पैर और पसली में गंभीर चोट लगी। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को देकर घायलों को सिम्स में भर्ती कराया। घटना की जानकारी होने पर स्वजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल चले गए। निजी अस्पताल में भर्ती कर नरेश का उपचार किया जा रहा है। सनत को छुट्टी दे दी गई है। घायल सनत ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment