Board Exam में बेहतर परिणाम लाने वाले सरकारी स्कूलों के प्राचार्य जाएंगे सिंगापुर
पटना -वैसे तो बिहार में शराब पाबंदी है, लेकिन एक महिला टीचर ने छोटे बच्चों के हिंदी के मुहावरों का अर्थ समझाने के लिए शराब का उदाहरण दिया।
महिला टीचर ने बोर्ड पर हाथ-पांव फूलने का अर्थ बताया कि समय पर दारू का न मिलना। इसी तरह ‘कलेजा ठंडा होना’ का अर्थ एक पैग गले के नीचे उतारना बताया। ‘नेकी कर दरिया में डालना’ को उन्होंने फ्री में दोस्तों को शराब पिलाना बताया।
अब नौकरी खतरे में
- यह पूरा मामला 18 अक्टूबर का है, जिसको लेकर बिहार शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। आरोपी महिला टीचर का नाम विनीता कुमारी है, जो वर्ग 4 में हिंदी कक्षा का क्लास ले रही थी।
- विनीता कुमारी पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी के चर्चित ढाका प्रखंड के जमुआ मध्य विद्यालय में पदस्थ हैं। विनीता ने इन मुहावरों से अर्थ शराब से जोड़कर ब्लैकबोर्ड पर भी लिखे।
- विनीता कुमारी जब ऐसा ज्ञान बच्चों को दे रही थीं, तब स्कूल में हंगामा भी हुआ। मैडम का शराब ज्ञान सुनकर प्रधानाध्यापक सुलेखा कुमारी भी वहां पहुंचीं। उन्होंने इस पर आपत्ति ली।
- विनीता कुमार अपनी गलती मानने के बजाए सुलेखा कुमारी से ही बहस करने लगीं। इसके बाद सुलेखा कुमारी ने वरिष्ठ अधिकारियों की इसकी शिकायत की। बोर्ड का फोटो भी वायरल हुआ।
सख्त कार्रवाई
मामला संज्ञान में आते ही अधिकारी एक्शन में आ गए थे। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए शिक्षिका विनीता कुमारी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था। इसके बाद 19 अक्टूबर को जांच टीम गठित कर दी गई थी।
मामले में ताजा खबर यह है कि महिला शिक्षक व प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना साहेब आलम ने प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में दोनों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।