Explore

Search

January 14, 2025 7:07 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नाबालिग लड़की से सामुहिक दुष्कर्म: 04 नाबालिग अपचारी बालकों को संरक्षण में लिया गया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर :-महिला एवं बच्चों संबंधी अपराध पर जशपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही की जा रही है, नाबालिग लड़की से सामुहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट उपरांत त्वरित कार्यवाही कर 04 नाबालिग अपचारी बालकों को तत्काल संरक्षण में लिया गया, जशपुर जिले के एक थाना क्षेत्र के एक ग्राम का मामला है. अपचारी बालकों के विरूद्ध थाना में BNS की धारा 70(2), 126(2), 115(2) एवं 5, 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है,शेष 01 अपचारी बालक की पतासाजी की जा रही है।

                         मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जशपुर जिले के एक थाना क्षेत्र के ग्राम की 17 वर्षीय नाबालिग बालिका ने अपने परिजनों के साथ आकर दिनांक 17.11.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह दिनांक 15.11.2024 की रात्रि में अपने घर से खाना खाकर पड़ोस के गांव में नाटक कार्यक्रम देखने गई थी। नाटक कार्यक्रम देखने के उपरांत लगभग 03 बजे प्रातः में अपने घर के लिए पैदल निकल रही थी इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले एक बागान के पास 05 नाबालिक लड़के मिले, जो उसे जबरदस्ती अपने साथ खींचते हुए एक सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किये। इस रिपोर्ट पर थाना में BNS की धारा 70(2), 126(2), 115(2) एवं 5, 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी एवं संरक्षण में लेने हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा SDOP श्री धुर्वेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया। टीम द्वारा संभावित स्थलों पर दबिश देकर 04 अपचारी बालकों को संरक्षण में लिया गया, जिनकी उम्र क्रमशः 13 साल, 15 साल, 16 साल, 17 साल है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शेष 01 अपचारी बालक की पतासाजी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि :- “नाबालिक से दुष्कर्म होने की रिपोर्ट आने पर जशपुर पुलिस के एक थाना द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए 05 अपचारी बालकों में से 04 को तत्काल संरक्षण में लिया जा चुका है। महिला संबंधी अपराध पर जशपुर पुलिस तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर रही है, प्रकरण की विवेचना जारी है।”

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment