Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 6:48 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन सौर ऊर्जा से होगा रोशन,नई टेक्नोलॉजी से रहेगा लैस

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

दो मंजिला मकान में लगी आग, दो मासूम बच्चे और दो महिलाओं समेत पांच लोग जिंदा जल गए

छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन पूरे देश में अपनी तरह का एक शानदार विधानसभा होगी। यह सौर ऊर्जा से रोशन होगी और नई हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस रहेगी। पूरे कैंपस में पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए गहन पौधरोपण होगा। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से परिपूर्ण रहेगा, जो आने वाले 100 वर्षों की जरूरतों को पूरा करेगा। इसे लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को नवा रायपुर में बन रहे नये विधानसभा भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा की।

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा निति व बालवाड़ी की नई मड्यूल पर दी गई प्रशिक्षण

इस दौरान रमन ने कहा कि विधानसभा के नवनिर्मित भवन की प्रगति संतोषजनक है और तेजी से निर्माण कार्य हो रहा है। हमें उम्मीद है कि 2024 में काम पूरा हो जाएगा। चीफ सेक्रेटरी समयबद्ध निर्माण के लिए महीने में एक बार अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जो भी विभागीय दिक्कत होगी उसे दूर करेंगे। नये विधानसभा निर्माण संबंधी समिति की बैठक मुख्य अभियंता द्वारा बताया गया कि नवीन विधान सभा का वर्क आर्डर अगस्त, 2022 को दिया गया था, कार्य पूर्ण होने की अवधि 24 माह, दिनांक 31 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है। जिसमें लगभग 68 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जून 2025 तक विधानसभा परिसर का कार्य पूर्ण होने की संभावना है । विधानसभा भवन की वर्तमान स्थिति और कार्य की गति को लेकर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमें बताया गया कि छत्तीसगढ़ का नवीन विधानसभा भवन पूरे देश में अपने तरह की एक आदर्श विधानसभा होगी।

इसके बाद विधायक विश्राम गृह को लेकर समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि नवा रायपुर सेक्टर 25 ग्राम राखी में विधायक विश्राम गृह निर्माण के लिअ 44.67 एकड़ भूमि को दिनांक 13 अगस्त 2020 को लोक निर्माण विभाग को आवंटित किया गया है। विधायक विश्राम गृह के निर्माण समेत उनकी सुविधाओं को लेकर भी इस बैठक में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। जिसके बाद विधान सभा के अधिकारियों-कर्मचारियों के आवास निर्माण के संबंध में चर्चा हुई। जिसमें मुख्य अभियंता द्वारा विधानसभा में दिनांक 13 फरवरी 2024 की बैठक में बताया गया था कि विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 200 नग शासकीय आवासों के निर्माण कार्य के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट में अनुमानित लागत 45 करोड़ का प्रावधान है ।

समीक्षा बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष सिंह ने मुख्य सचिव मिताभ जैन की अध्यक्षता में प्रति माह बैठक किए जाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। इस समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री अरूण साव, संसदीय कार्य मंत्री और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा समेत लोक निर्माण विभाग, आवास एवं पर्यावरण विभाग और वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment