13 जून को दो पालियों में होगी पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. प्रवेश परीक्षाएं
बेमेतरा :- आज स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 व बालवाड़ी की नई मॉड्यूल पर प्रशिक्षण व चर्चा हेतु मुख्य प्रशिक्षक के रुप में शास. पूर्व माध्यमिक शाला मटका की शिक्षिका श्रीमती ज्योति बनाफ को आमंत्रित किया गया था। बालवाड़ी प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल आधारित शिक्षण एवं एफएलएन के उद्देश्यों को पूर्ण करना है। साथ ही उचित देख-भाल पोषण के साथ शिक्षा से जोड़ना हैं और प्राथमिक शाला में प्रवेश के लिए तैयार करना है। नवीन सत्र 2024-25 की तैयारी में जुटे प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी विषयों पर नए टी.एल.एम. तथा खेल-खेल में पाठन कार्य हेतु नई पाठ्य योजनाएँ बनाई।
विकास के आयामों संज्ञानात्मक विकास, आकृतियों की पहचान, ईएलपीएस 20 गणितीय कौशल विकास शारीरिक, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास के बारे में बताए। बच्चों को उनके स्तर व गति के अनुरुप सीखने के अवसर उपलब्ध कराने के टिप्स दिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बुनियादी कौशल विकास पर जोर दिया गया है। संस्था प्रमुख ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को आगामी सत्र में नई शिक्षा नीति के साथ-साथ नई तकनीक का प्रयोग कर अपने पाठन् कौशल को सुदृढ़ करने हेतु प्रेरित किया।