Explore

Search
Close this search box.

Search

May 20, 2024 7:22 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

मिजोरम विधानसभा चुनाव की वोटिंग की तारीख बदलें, इसलिए चर्च में हुई प्रार्थना, जानें क्यों उठी ये मांग

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

आइजोल. मिजोरम में सात नवंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना तिथि बदलने की मांग को लेकर राज्य के गिरजाघरों में प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं. गिरजाघर के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को प्रमुख 15 गिरजाघरों के समूह, कोहरान ह्यूरेत्यूत कमेटी (एमकेएचसी) ने आग्रह किया था कि शनिवार की रात या रविवार को गिरजाघरों में प्रार्थना सभा आयोजित की जाए, ताकि रविवार को मतगणना न हो. उन्होंने बताया कि ईसाई समुदाय के लोगों के लिए रविवार एक पावन दिन होता है.

उन्होंने बताया कि कुछ गिरजाघरों में शनिवार रात को प्रार्थना सभाएं हुईं, जबकि अन्य में रविवार को. गिरजाघरों को लिखे गये पत्र में एमकेएचसी की ओर से मतगणना की तारीख को पुनर्निधारित करने के प्रयासों में प्रगति के कोई संकेत नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की गई. पत्र में इस बात का जिक्र किया गया कि समिति के पदाधिकारी 28 नवंबर को निर्वाचन आयोग से मिलेंगे. ऐसे में कमेटी ने अपने प्रयास को सफल बनाने के लिए गिरजाघरों के सदस्यों से प्रार्थना सभा का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कहा था.

मंगलवार को निर्वाचन आयुक्त से मिलकर करेंगे मांग
राज्य में सबसे बड़े ईसाई संप्रदाय ‘मिजोरम प्रेस्बिटेरियन चर्च’ ने भी अपने सदस्यों से प्रार्थना सभा आयोजित करने का आग्रह किया. इस बीच, एनजीओसीसी का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त और आयोग के अन्य अधिकारियों से मिलकर फिर अनुरोध करेगा और मतगणना की तारीख बदलने की अपनी मांग पर जोर देगा.

समिति के सदस्य इस समय दिल्ली में ही हैं. समिति के महासचिव माल्सावमलियाना ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल समय मांगने के लिए शुक्रवार को आयोग के कार्यालय भी गया था. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें मंगलवार दोपहर तीन बजे मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य अधिकारियों से मिलने की इजाजत दी. मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात नवंबर को मतदान हो चुका है.

Tags: Mizoram, Mizoram Assembly Elections, PRAYER

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment