Explore

Search

December 28, 2024 3:04 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की कांड में घायल BJP सांसदों को 5 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

19 दिसंबर को संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की कांड में घायल BJP सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) और मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) को 5 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. ससंद परिसर में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से धक्का-मुक्की में दोनों सांसदो को सिर में चोट लगी थी, जिन्हें दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर राहुल गांधी से धक्का-मुक्की कांड में घायल बीजेपी सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अंबेडकर विवाद पर संसद परिसर में हुए धक्कामुक्की में दोनों सांसद घायल हो गए थे. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चार दिनों के उपचार के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है. 19 दिसंबर को दोनों सांसदों को भर्ती कराया गया था. दोनों सांसदों के सिर में चोट लगी थी. प्रताप सारंगी के सिर में टांके भी लगे थे.

19 दिसंबर को हुई थी घटना

आंबेडकर पर अमित शाह के बयान के बाद देश में सियासी बवाल छिड़ा हुआ है. 17 दिसंबर को शाह ने संसद में आंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसके बाद से कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल बीजेपी पर अपमान को लेकर लगातार निशाना साध रही है.बता दे कि, आंबेडकर पर अमित शाह के बयान के विरोध में विपक्षी सांसद संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के सांसद भी प्रदर्शन कर रहे थे. राहुल गांधी पर दोनों सांसदों को धक्का मारने का आरोप है. संसद के मकर द्वार पर सांसदों में धक्कामुक्की हो गई. इस धक्कामुक्की में बीजेपी को दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए.

बीजेपी ने थाने में की राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत

बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई. भाजपा की शिकायत पर राहुल के खिलाफ 6 धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है. राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत केस दर्ज हुआ है. हालांकि, बाद में इस केस की जांच क्राइम ब्रांच यूनिट को सौंप दी गई.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment