बगीचा . कांसाबेल -बगीचा रोड में तेज रफ्तार दो बाईक सवार आपस में शुक्रवार देर शाम टकरा गई . हादसे में बटाइकेला निवासी 35 साल के मनोज पैंकरा की दर्दनाक मौत हो गई . वहीँ महदेवडाँड़ निवासी 26 साल का मंजीत खलखो गंभीर रूप से घायल हो गया है . जिसे अंबिकापुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है .हादसा देर शाम महुवाडीह के नजदीक सोनी जनरल स्टोर के सामने की बताई जा रही है .बगीचा पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जाँच कर रही है
Author: Asif Hassan
Post Views: 6