Explore

Search

January 10, 2025 2:08 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सिद्दीकी मर्डर में बड़ा खुलासा, हत्या के लिए दिया गया था 17 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट, सुपारी में सबसे बड़ा हिस्सा यूपी और महाराष्ट्र से आया था

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मनी ट्रेल (Money Trail) को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच (mumbai crime branch) ने बड़ा खुलासा किया है। एनसीपी नेता की हत्या मामले में दायर चार्जशीट में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पैसों के ट्रेल की जानकारी का खुलासा किया है। चार्जशीट में मुंबई पुलिस (mumbai police) ने खुलासा किया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए 17 लाख की जो सुपारी दी गई थी। उसमें सबसे ज्यादा फंडिंग महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से हुई थी।अब तक की जांच के दौरान जो मनी ट्रेल सामने आया है, उसके मुताबिक महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग से जुड़े लोगों ने अनमोल बिश्नोई और शुभम लोनकर के कहने पर कर्नाटक बैंक में खोले गए अकाउंट में पैसे डाले गए थे। गुजरात के आणंद में कर्नाटक बैंक में जो अकाउंट आरोपी सलमान वोहरा के नाम से खोला गया था, उसमें पैसे ट्रांसफर करने की जिम्मेदारी शुभम लोनकर को दी गई थी। वहीं उत्तर प्रदेश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का स्लीपर सेल वहां से गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों में अलग-अलग सीडीएम (कैश डिपॉजिट मशीन) का इस्तेमाल करके पैसे भेज रहा था। 

देश के अलग-अलग हिस्सों से जुटाया गया था पैसा

खुलासा हुआ है कि बाबा सिद्धीकी की हत्या के लिए दी गई सुपारी की रकम की करीब 60 से 70 फीसदी पैसों की फंडिंग इन्हीं दोनों राज्यों से की गई थी। सूत्रों की मानें तो सुपारी के पूरे 17 लाख रुपये की फंडिंग देश के ही अलग-अलग हिस्सों से की गई, अब तक विदेश से फंडिंग होने के कोई सुराग जांच में नहीं मिले हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि बाबा सिद्धीकी की हत्या में कुछ पैसे हवाला के जरिये भी आरोपियों तक पहुंचे थे। 

 4590 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में सोमवार को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। 4590 पन्नों की चार्जशीट में कहा गया है कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने संगठित अपराध सिंडिकेट के जरिए डर का माहौल बनाने के लिए हत्या को अंजाम दिया। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और 2 फरार आरोपियों समेत 26 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।

क्राइम ब्रांच ने बताया हत्या की तीन वजहें

पुलिस ने अपनी चार्जशीट में हत्या की तीन प्रमुख वजह का जिक्र किया है। चार्जशीट में मुंबई पुलिस ने 210 गवाहों के बयान का सहारा लिया है।

  •  सलमान खान से करीबी
  • अनुज थापन की आत्महत्या का बदला 
  • बिश्नोई गैंग का दबदबा और खौफ बढ़ाना

जीशान सिद्दीकी ने उठाए सवाल

आपको बताते चले कि चार्जशीट आने के बाद बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने इस मामले के किसी बिल्डर के शामिल होने का भी जिक्र किया था। साथ ही उन्होंने बिल्डर को बचाए जाने के कयास लगाए थे, जिसको लेकर अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।जीशान सिद्दीकी ने सवाल उठाते हुए कहा था कि, इस चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है। इसमें बिल्डर्स का कोई एंगल नहीं है। एसआरए का कोई एंगल नहीं है। लॉरेस बिश्नोई जेल में और अनमोल बिश्नोई विदेश की जेल में है। तो क्या अनमोल बिश्नोई ने स्वीकार किया कि उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या की। क्या उन्होंने माना है कि किसी बिल्डर का इसमें हाथ नहीं है। क्या अनमोल लॉरेंस या अनमोल बिश्नोई से पूछताछ हो चुकी है।

कब हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्तूबर, 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इस हत्याकांड की क्राइम ब्रांच और मुंबई पुलिस जांच कर रही है। 

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment