Explore

Search

December 29, 2024 5:15 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मृतक के पिता का आरोप – धान चोरी करने वाले का दोस्त कहकर दंपती ने बेदम पीटा, सूचना देने पर भी नहीं पहुंची पुलिस

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

धमतरी. जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने युवक को इतना पीटा की उसने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता ने गांव के ही पुरुष और महिला पर पिटाई करने का आरोप लगाया है.जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम कार्तिक पटेल, उम्र 19 वर्ष ग्राम सिरसिदा निवासी है. मृतक के पिता तुलसी राम पटेल ने कहा कि कुरूद पुलिस को सूचना देने के बाद भी गांव नहीं पहुंची. पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में शव को लाया गया है. इस मामले में कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

भीखम के घर से हुई है धान की चोरी

बताया जा रहा कि सिरसिदा में भीखम साहू के घर से धान की चोरी हुई है. मृतक के पिता ने बताया, धान चोरी करने वाले का दोस्त कहकर दंपती ने कार्तिक की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]