बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम कडार भटगांव में गौ तस्करी करते हुए चार आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया है। हैरानी की बात है कि छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने के बाद भी गौ तस्करी बदस्तूर जारी है। जबकि इसे लेकर प्रदेश के गृहमंत्री बेहद सख्त हैं। बताया जा रहा है कि बाहर के गौ तस्करों के साथ क्षेत्रीय ग्रामीण और कुछ जनप्रतिनिधि भी शामिल है। गुरुवार रात को नगर के बजरंग दल और गौ रक्षक टीम को सूचना मिली कि ग्राम भटगांव के गौठान से ट्रकों में भरकर गायों की तस्करी की जा रही है। रात को बड़ी संख्या में गौ रक्षक मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एक ट्रक में गौवंश को भरकर ट्रक नागालैंड के लिए रवाना हो चुका है, तो वहीं तेलंगाना पासिंग की एक ट्रक में करीब 13 गोवंश को भरकर बूचड़खाने ले जाने की तैयारी थी। केस दर्ज गौ रक्षको ने तेलंगाना में रहने वाले एस डी अज्जू, चिंता निलेश, सी एस वेंकटेश और सुरा रमेश को पड़कर पुलिस के हवाले किया। तो वहीं 13 गौवंश को गौ तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है।बताया गया कि गौ तस्करों ने गौ रक्षकों पर हमला भी बोल दिया था। अगर गौ रक्षको की संख्या अधिक नहीं होती तो फिर उनके प्राण लेने की भी कोशिश होती। इस दौरान गौ रक्षक ठाकुर राम सिंह ने बताया कि जिन गौठानो का निर्माण गायों को संरक्षण देने के लिए किया गया था, वहीं से पंच – सरपंचों की सरपरस्ती में भारी संख्या में गायों को बूचड़खाने भेजा जा रहा है। हैरानी इस बात की है कि इसे लेकर अब भी पहले जैसे ही उदासीनता है। इस बार तो गौ रक्षकों की सक्रियता से 13 गौवंश के प्राण बचा लिए गए, लेकिन हर गौवंश इतना सौभाग्यशाली नहीं होगा। इसके लिए पुलिस को उन लोगों पर भी कार्रवाई करनी होगी जो इस खेल के असली खिलाड़ी हैं, तभी इस गौ तस्करी पर लगाम लगाया जा सकेगा।
LATEST NEWS
भीषण सड़क हादसे में बुलेट सवार जिंदा जला, मची अफरा-तफरी
January 8, 2025
8:12 am
धरती का स्वर्ग जशपुर : झरनों की खूबसूरती ,प्राकृतिक सौंदर्य और अलौकिक हरितिमा से है, परिपूर्ण
January 4, 2025
7:47 am
छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटाः प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांच का अद्भुत सफर
January 4, 2025
7:44 am
Lifestyle
भीषण सड़क हादसे में बुलेट सवार जिंदा जला, मची अफरा-तफरी
January 8, 2025
8:12 am
धरती का स्वर्ग जशपुर : झरनों की खूबसूरती ,प्राकृतिक सौंदर्य और अलौकिक हरितिमा से है, परिपूर्ण
January 4, 2025
7:47 am
छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटाः प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांच का अद्भुत सफर
January 4, 2025
7:44 am
सत्ता बदलने के बाद भी गौ तस्करी बदस्तूर जारी, 4 तस्कर गिरफ्तार
Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
advertisement
TECHNOLOGY
HMPV को लेकर आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश तैयार किए जाने हेतु तकनीकी समिति का गठन
January 8, 2025
9:34 pm
Voting Poll
[democracy id="1"]