Explore

Search

December 28, 2024 1:38 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

Rain Alert: इन जिलों में बारिश का अलर्ट, 8 दिसंबर के फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बी.एड., डी.एल.एड., बी.ए.बी.एड. एवं बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अंतिम चरण के आबंटन की तिथि जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला हुआ है। दिसंबर महीने में राजधानी रायपुर में गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में शनिवार और रविवार को बारिश होने की संभावना है। राज्य के बस्तर और सरगुजा संभाग में हल्की बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक रहने के आसार हैं। शनिवार को राजधानी रायपुर में पूरे दिन बादल छाए रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में आने वाले दो दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

शनिवार को पूरा दिन छाए रहे बादल
राजधानी रायपुर में शनिवार को बदल छाए रहे। वहीं, दिन का तापमान करीब 33 डिग्री के आसपस रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में जेट स्ट्रीम हवा चल रही है। राज्य में पहले की तुलना ठंडी हवाओं का दवाब भी कम हो गया है। जिस कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है। विभाग का कहना है कि राज्य में आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ेगी। अभी कोई नया सिस्टम एक्टिव नहीं है जिस कारण से राजधानी समेत कई इलाकों में हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है।

कब से बदलेगा मौसम
राजघानी रायपुर के साथ प्रदेश के किसी भी इलाके में करीब 4 दिनों से कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है। हालांकि सरगुजा क्षेत्र राज्य का सबसे ठंडा इलाका है। अंबिकापुर जिले में पारा 10 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 9 और 10 दिसंबर से प्रदेश में मौसम साफ हो सकता है। इसके बाद रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा। जिसके बाद राजधानी समेत प्रदेश के बाकी इलाकों में ठंड बढ़ेगी।

रविवार को इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य के बस्तर इलाके में रविवार को बारिश हो सकती है। विभाग ने बताया कि सरगुजा, जशपुर ,कोरिया, मनेद्रगढ़- चिरमिरी -भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर ,गौरेला गौरेला- पेंड्रा- मरवाही, रायगढ़, बिलाईगढ़- सारंगढ़, कोरबा,मुंगेली, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार ,धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, कबीर धाम, खैरागढ़-छुईखदान में हल्की बारिश की संभावना है।

कैसा है राजधानी का मौसम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिलहाल हल्की ठंड हो रही है। दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है। घरों में एक बार फिर से पंखे चलने लगे हैं। केवल सुबह और शाम को हल्की ठंडक का एहसास हो रहा है।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment