Oscar 2025: ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की घोषणा कर दी गई है। इस अवॉर्ड का इंतजार न सिर्फ स्टार्स, बल्कि फैंस को भी रहता है। ऐसे में जब से ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की घोषणा हुई है सभी काफी एक्साइटेड हैं। इस लिस्ट में 323 फीचर फिल्मों की अनाउंसमेंट कर दी है। ऑस्कर अवॉर्ड 2025 के बेस्ट फिल्म कैटेगरी में 7 भारतीय फिल्मों ने जगह बनाई है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में और उन्हें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
कंगुवा
ऑस्कर 2025 की लिस्ट में साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ ने भी अपनी दावेदारी ठोकी है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
आदिजीविथ: द गोट लाइफ
ऑस्कर 2025 की रेस में ‘आदिजीविथ: द गोट लाइफ’ भी शामिल हुई है। साल 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म में साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में है। इस मूवी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
संतोष
इस लिस्ट में शॉर्ट फिल्म ‘संतोष’ भी शामिल है, जो भारत की कहानी पर आधारित है। हालांकि ये ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्म के तौर पर ऑस्कर अवॉर्ड 2025 में पहुंची है। इसका निर्देशन संध्या सूरी ने किया है। इसे आप ओटीटी ओटीटी पर मूबी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
स्वातंत्र्य वीर सावरकर
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर भी ऑस्कर 2025 की लिस्ट में शामिल हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन ऑस्कर की लिस्ट में इसे जगह मिली है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।
ऑल वी इमेजिन एज लाइट
ऑल वी इमेजिन एज लाइट भी ऑस्कर 2025 की लिस्ट में शामिल हुई है। इस मूवी में दिव्या प्रभा, कनी कुसरुति, हृदु हारून और छाया कदम की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है। इस मूवी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
गर्ल्स विल बी गर्ल्स
शुचि तलाती की डायरेक्शन में बनी फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स भी ऑस्कर 2025 की लिस्ट में शामिल हुई है। इसे अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
पुतुल
ऑस्कर 2025 में एंट्री पाने वाली आखिरी भारतीय फिल्म पुतुल है। इसकी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर इंदिरा धर हैं। ये एक बांग्ला फिल्म है। इस मूवी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।