उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भीषण हादसा हो गया। मोहद्दीपुर बिजली घर मोड़ पर रात 12 बजे दो बाइकों की टक्कर से पिता और उनकी दो बेटियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। दूसरे बाइक में सवार दो दोस्तों ने भी जान गंवा दी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
मोहद्दीपुर बिजली कॉलोनी में रहने वाले विक्रांत के साले की शादी 11 दिसंबर को है। विक्रांत अपनी पत्नी निकिता (30), बेटे अंगद (5) और दो बेटियां लाडो और परी के साथ शादी में शामिल होने गए थे। चूल्हा रस्म के बाद शुक्रवार रात वह बाइक से घर लौट रहे थे, लेकिन रात 12 बजे नहर रोड पर मुड़ते समय सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। इस दौरान एक और बाइक आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में वह ट्रक के नीचे आ गया।
मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे दोस्त
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त सभी लोगों को अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने विक्रांत और उनकी दोनों बेटियां (लाडो और परी) के साथ मोनू चौहान (32) और सूरज (28) को मृत घोषित कर दिया। रुस्तमपुर निवासी मोनू- बेतियाहाता और हनुमान मंदिर निवासी सूरज मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे। दोनों सगे दोस्त हैं। हादसे में विक्रांत की पत्नी, उनके बेटे और चिन्मयानंद मिश्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शादी में कौन करेगा डांस
हादसे की सूचना मिलते ही विक्रम के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। बताया कि विक्रांत घर में रात रुकने की जिद पर अड़े थे। हम लोग रोक रहे थे, लेकिन नहीं माने और परिवार के साथ चल दिए। काश वह हमारी बात मान लिए होते। वहीं उनकी सास का रो-रो कर बुरा हाल है। बिलखते हुए उन्होंने कहा, अब शादी में डांस कौन करेगा ? लाडो अपने मामा की शादी में डांस के लिए काफी उत्सुक थी।
डीएम-SSP पहुंचे मेडिकल कॉलेज
हादसे की सूचना मिलते ही डीएम कृष्णा करुणेश और SSP गौरव ग्रोवर देर रात मेडिकल कॉलेज पहुंचे। डॉक्टरों से बात कर घायलों को उचित उपचार दिए जाने के निर्देश दिए। बताया, हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है।