Explore

Search

January 8, 2025 10:56 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शाहिद कपूर ने खरीदी लग्जरियस कार, देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी …

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बॉलीवुड एक्टर में से एक Shahid Kapoor अपनी लग्जरियस लाइफ को लेकर हमेशा ही लाइमलाइट में रहते हैं, फिर बात चाहे उनके आलीशान घर की हो या फिर उनकी गाड़ियों की. उन्हें हमेशा ही कुछ नया करने का काफी शौक है. Shahid Kapoor ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया है और उन्होंने एक बीएमडब्ल्यू कर खरीदी है जिसकी कीमत आसमान को छूने वाली है.सोशल मीडिया में आई फोटो में कार के साथ वह भी दिख रहे जिस पर लोग बधाई दे रहे हैं. Shahid Kapoor की ब्रांड न्यू लग्जरी मर्सिडीज Maybach इसकी कीमत करोड़ों में हैं. बता दें कि एक्टर ने साल 2022 में मर्सिडीज Maybach S580 खरीदी थी, जिसकी कीमत 2.8 करोड़ के आसपास थी. अब एक और मर्सिडीज एड हो गई है. इस लग्जरी कार के ऑफिशियल पेज मेबैक इंडिया ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. इसके बाद से ही लोगों ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया है. फोटो में आप देख सकते हैं कि Shahid Kapoor के साथ उनकी पत्नी मीरा भी है. बता दें कि Shahid Kapoor को इस तरह की लग्जरी गाड़ियों का बेहद शौक है. बाइक और लग्जरी के लिए कार उन्होंने अपने घर में एक बड़ा सा गैरेज बना रखा है, जहां पर वह आए दिन गाड़ियों के नंबर में बढ़ोतरी करते रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया में आई उनकी यह लग्ज़री कर काफी फेमस हो रही है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment