देश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी कड़ी में साल 2024 का अंतरिम बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूफटॉप सोलर पावर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी। इस स्कीम के अंतर्गत 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसके अलावा 1 करोड़ सोलर रूफटॉप पैनल वाले घरों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी। देशभर के विभिन्न राज्यों से लोग सरकार की इस स्कीम में आवेदन कर रहे हैं। अगर आप भी इस योजना में आवेदन करने की सोच रहे हैं। ऐसे में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
पीएम सूर्यघर योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर विजिट करना है। वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको स्क्रीन पर अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर के विकल्प का चुनाव करना होगा।
इसके बाद आपको अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी के नाम का चयन करना है। इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको अपने बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करना होगा।
इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन करना है। यह सब करने के बाद स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा। यहां आपको सभी दिशानिर्देशों को फॉलो करते हुए रूफटॉप सोलर पैनल स्कीम में आवेदन करना है।
इसके बाद आपको फिजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा। अप्रूवल मिलने के बाद आप डिस्कॉम से रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से सोलर प्लांट को अपनी छत पर इंस्टॉल करवा सकते हैं।