Explore

Search

January 8, 2025 11:53 am

LATEST NEWS
Lifestyle

राजभाषा विभाग द्वारा विश्व हिंदी दिवस समारोह का किया गया आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

भिलाई इस्पात संयंत्र, राजभाषा विभाग द्वारा 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन सभागार में आयोजित इस गरिमामय समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में संयंत्र की कार्यकारी कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन, निशा सोनी उपस्थित रहीं। इस आयोजन में ऑनलाइन माध्यम से संयंत्र के समस्त कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारीगण, मुख्य महाप्रबंधकगण, समस्त विभाग प्रमुख, उच्चाधिकारीगण एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारीगण सहित हिदी प्रेमी एवं हिंदी सेवी कर्मचारी व अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन, भिलाई इस्पात संयंत्र सुश्री निशा सोनी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक श्री सौमिक डे, उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) ने किताब भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उप महाप्रबंधक संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा सौमिक डे ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में हिंदी भाषा पर काव्य पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें आमंत्रित संयंत्रकर्मी कविगण, उप महाप्रबंधक सामग्री प्रबंधन क्रय कौशल किशोर शर्मा, सहायक महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा सुश्री स्मिता जैन तथा सहायक महाप्रबंधक नगर सेवाएँ यशवंत कुमार साहू उपस्थित रहे । आमंत्रित कविगण ने हिंदी भाषा की वैश्विक स्तर पर व्यापकता, प्रासंगिकता एवं हृदय को छू लेने की विशिष्ट क्षमता पर केन्द्रित स्वरचित कविताओं से समस्त दर्शकों एवं श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। कविगण ने अपनी स्वरचित कविताओं से खूब तालियाँ बटोरीं। उल्लेखनीय है कि, आमंत्रित तीनों ही कविगण अपने अपने विभागों के विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी हैं। मुख्य अतिथि, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन सुश्री निशा सोनी ने इस अवसर पर हिंदी पर केन्द्रित एक पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment