सावन में रिमझिम फुहारों के साथ चारों ओर हरियाली छा जाती है, इसी की खुशी महिलाएं सावन उत्सव के रूप में मनाती है, जिसमे सभी समाज की महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। सावन उत्सव के जरिए एक दुसरे से मेल मुलाकात भी करती है, इसी कड़ी में समग्र ब्राम्हण एकता मंच की महिलाओं ने सावन उत्सव धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में ज्योतिषाचार्य पूनम शुक्ला, डॉ संजना तिवारी और कीर्ति तिवारी उपस्थित रही वही ब्राम्हण एकता मंच नारी शक्ति की प्रदेश प्रमुख सीमा पाठक, प्रदेश महासचिव वंदना तिवारी और सुनीता पाठक के संचालन में कार्यक्रम आयोजित हुआ ।इस दौरान गीत संगीत नृत्य के साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया, उत्सव में सावन सुंदरी प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया । सर से पैर तक हरे साज श्रृंगार में सजी महिलाओं को नंबर दिये गए, उसके बाद लकी ड्रॉ के जरिए सावन सुंदरी का चयन किया गया।इस दौरान एक दूसरे को पौधा भेट कर सम्मान किया गया।
समाज की महिलाओं ने बताया कि इसी माध्यम से सभी महिलाएं एक दूसरे से मिलती है, जिससे समाज में एकजुटता भी बनी रहती है साथ ही हरियाली का संदेश देते हुए एक वृक्ष माता पिता के नाम लगाने के लिए सबको पौधा वितरित किया गया जिसे लगाने और उसकी सुरक्षा करने का संकल्प सभी सदस्यों ने लिया।सावन उत्सव में पूनम शुक्ला, सीमा पाठक, शिल्पी तिवारी,अन्नपूर्णा दुबे,नीलम पाठक,सुनीता पाठक, पूर्णिमा पाठक, वंदना तिवारी,भावना दुबे,अंजू उपाध्याय,पल्लवी तिवारी,कृष्णा दुबे,मंजू दुबे,पूजा शुक्ला, नेहा द्विवेदी, अर्चना शर्मा,बीना पाण्डेय, प्रमिला मिश्रा,कविता शर्मा,ज्योति तिवारी , कल्पना पाठक, माधवी शर्मा,अर्पणा पाण्डेय, शशि द्विवेदी,अनिता दुबे ,अनीता, सरिता शर्मा,पम्मी पांडे, कामिनी तिवारी,अन्नपूर्णा अवस्थी,सुनीता पांडेय , अन्नू पाण्डेय,गरिमा पांडेय ,छाया शुक्ला,निशा दुबे ,प्रियंका चौबे, रेखा दुबे, बबिता दीक्षित,माधुरी पाठक, लता गौरहा, रानी गौरहा, श्रृष्ठि पाठक, भूमि पाठक,सुरभि पाठक,राशि पांडेय,भाविका दुबे,अनुपमा तिवारी,श्रेया पांडेय , विहान दुबे इत्यादि शामिल थे ।