Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 2:49 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जिला प्रशासन और यूनिसेफ के सहयोग से आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए रिस्पोंसिव पैरेटिव पर वर्कशाप हुआ सम्पन्न ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

IMD: इस साल मानसून की समय से पहले दस्तक, किसानों के लिए अच्छी खबर

जशपुर – कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में यूनिसेफ के सहयोग से जशपुर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रवेशित 0-6 वर्ष के बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए रेस्पोंसिव पेरेटिंग पर एक दिवसीय वर्कशाप संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में आज 14 जून को आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम को ‘‘परवरिश के चैंपियन’’ नाम दिया गया है । सीईओ अभिषेक कुमार समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सीईओ अभिषेक कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिले की महिला बाल विकास की टीम बहुत अच्छी है। एसटी बाहुल्य इस क्षेत्र में हम बच्चो के बेहतर जीवन के लिए आवश्यक सभी गुणो का विकास अवश्य करायेंगें। इसमें सीडीपीओ और सुपरवाइजर्स की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। आने वाले समय में आप सभी स्रोत प्रशिक्षक के रुप में कार्य करते हुए सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को अच्छी तरह प्रशिक्षित करेेेगे। जिला प्रशासन की ओर से उन्होने यूनिसेफ और विक्रमशीला एजुकेशन रिसर्च सोसाइटी को धन्यवाद भी दिया।यूनिसेफ की कंसल्टेन्ट व ट्रेनर श्रीमती गार्गी परदेशी और विक्रमशीला के राज्य प्रबंधक रविन्द्र यादव ने 125 सुपरवाईजर और परियोजना अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया । कार्यक्रम का उदघाटन यूनिसेफ कंसल्टेंट श्रीमती रंजू मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, जिला कार्यक्रम अधिकारी विद्याधर पटेल, नोडल अधिकारी यशस्वी जशपुर विनोद कुमार गुप्ता की उपस्थिति में हुआ। श्रीमती गार्गी परदेशी ने कहा है कि 0-6 वर्ष की आयु किसी बच्चे के जीवन का महत्वपूर्ण चरण होता है। कलेक्टर रवि मित्तल और जिला प्रशासन को इन बच्चों के लिए यह कार्यक्रम आयोजन कराने के लिए मैं धन्यवाद देती हूँ। जशपुर को यूनिसेफ रोल मॉडल के रुप मे विकसित करना चाहती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में जशपुर हमेशा आगे रहा है, मेरा ऐसा विश्वास है कि बच्चों की बेहतर परवरिश में भी जशपुर आगे ही रहेगा। ट्रेनर श्रीमती गार्गी परदेशी और रविन्द्र यादव ने प्रशिक्षण में 0-6 आयु वर्ग के बच्चों की परवरिश कैसे करें ? पालक सत्र का आयोजन कैसे किया जाना है ? के विषय में बताया है । प्रशिक्षार्थियों को विभिन्न एक्टिविटीज के माध्यम से रोल प्ले भी कराया गया। 0-6 वर्ष आयु के बच्चों के परवरिश में निवेश उनके बेहतर शिक्षा के लिए आवश्यक होती है । इस उम्र में संवेदनशील परवरिश प्रत्येक बच्चे की जरूरत होती है । विगत माह जिले के सभी परियोजना अधिकारी और सुपरवाईजर्स ने श्रीमती गार्गी परदेशी के मार्गदर्शन में आयोजित वर्चुवल मिटिंग के माध्यम से नवांकुर ऑनलाईन कोर्स भी किया है।यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने प्रशिक्षार्थियों को संबाधित करते हुए कहा कि बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्रों से अधिक समय पालको के साथ रहते हैं। इसलिए श्रेष्ठ पालकत्व की आवश्यकता हैं। इसमें जीरो थप्पड का कांन्सेप्ट शामिल किया जाना चाहिए। जीरो थप्पड का अर्थ ऐसी परिस्थितियाँ निर्मित करने से हैं, जिसमें पालको से अपने बच्चोे को डांटने या मारने से बचना चाहिए। कार्यक्रम में यशस्वी जशपुर के अवनीश पाण्डेय, विक्रमशीला से स्रोत प्रशिक्षक योगेन्द्र जैन और जगत मल्होत्रा भी सम्मिलित रहे।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment