उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर में एक विवाहिता ने अपने 2 मासूम बच्चो की हत्या कर कुए मे कूदकर जान दे दी।मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऊंचाडीह के मजरा की झलमल काॅलोनी निवासी संबित कोल ने अपनी मां को मायके जाने के लिए 200 ₹ दिए थे.. इसी बात पर नाराज़ हुई धर्मपत्नी अंजू (22) अपने आठ माह के बेटे सुदीप व सुधीर (3 वर्ष) को लेकर घर से निकल गई। पति भी पीछे दौड़ा.. मगर गांव के बाहर जाकर उसने दोनों बच्चो को कुएं फेंककर आत्महत्या कर ली।
नानी की तबियत ख़राब थी.. मां को जाना था…
पति संबित कोल ने बताया कि नानी की तबीयत खराब है। इस पर उसने मां सियावती को मायके बरगढ़ जाने के लिए 200 रुपये दे दिए थे। सास को रुपये देना अंजू को नागवार गुजरा। इसको लेकर विवाद हुआ और यह हादसा हो गया।
Author: Jayant Singh
Post Views: 23