Explore

Search

January 8, 2025 11:14 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नशे में प्रधान पाठक : क्या होगा बच्चो का भविष्य जिनको सवारने वाले गुरूजी खुद नशे के गिरफ्त में

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

भगवान के बाद दूसरा बड़ा दर्जा गुरुजी को मिलता है. ऐसे में जरा सोचिए, उन बच्चों का भविष्य क्या होगा, जिनके गुरुजी ही पढ़ाई के दौरान पास के ही घर में शराब पीते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हम बात कर रहे हैं मरवाही ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला नाका में पदस्थ प्रधानपाठक जलेश्वर प्रसाद साव का, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान स्कूल छोड़कर पास के घर में शराब पीकर नशे में टून होकर अश्लील शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है. स्कूल में एक जिम्मेदार प्रधानपाठक जब खुद शराब पीकर टुन्न मिल रहे हैं तो सोच सकते हैं कि स्कूल की शिक्षा व्यवस्था कैसी होगी, बच्चों के भविष्य का क्या होगा.

जांच के बाद नियमानुसार होगी कार्यवाही : बीईओ

मिली जानकारी के अनुसार, शैक्षिक समन्वयक ध्यान सिंह वाकरे मध्यान्ह भोजन की मासिक जानकारी लेने के लिए संकुल केंद्र नाका गए थे. यहां प्रधानपाठक जलेश्वर प्रसाद साहू स्कूल में अनुपस्थित रहे. रसोइया से पूछने पर पता चला कि गांव के ही मोहल्ले के घर में प्रधानपाठक गए हैं. वहां जाने पर प्रधानपाठक जलेश्वर शराब पीते नजर आया. उन्हें समझाइश दी गई कि ड्यूटी टाइम में इस तरह का कृत्य उचित नहीं है. यह शासकीय गरिमा के विपरीत है, लेकिन प्रधान पाठक नहीं माने. इस पूरे मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार पटेल ने कहा कि जांच कर शासन के नियमाअनुसार कार्यवाही की जाएगी.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment