नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम बदल चुका है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश के चलते पारा गिर चुका है. बीते सोमवार को जहां दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा. दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. इस दौरान हल्की से मध्यम कोहरा भी छाए रहने का पूर्वानुमान है.
वहीं आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज मध्य प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.
.
Tags: Delhi Weather Update, IMD alert
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 05:34 IST