रायपुर: छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों के लिए 3 चरण में वोटिंग होनी है। 2 चरणों में 4 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं। अब तीसरे चरण की 7 सीटों के लिए 7 मई को मतदान किया जाना है। जिन सात सीटों में मतदान किया जाना हैं उनमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर लोकसभा सीट शामिल है। अब तक हुए दो चरणों में से पहले चरण में सिर्फ बस्तर सीट पर और दूसरे चरण में तीन सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है।
इन सीटों पर हाईप्रोफाइल मुकाबला
हाई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो छत्तीसगढ़ के लिहाज से रोचक मुकाबला दिख रहा है। 7 सीटों में होने वाले मतदान में हाई प्रोफाइल सीट रायपुर है। यहां से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्याय के बीच मुकाबला होना है। वहीं, दुर्ग में बीजेपी से विजय बघेल और कांग्रेस के राजेंद्र साहू, कोरबा से बीजेपी की सरोज पांडेय बनाम कांग्रेस की ज्योत्सना महंत के बीच दिलचस्प मुकाबला हो रहा है। बाकी बची सीटों में बिलासपुर में बीजेपी की तरफ से तोखन साहू और कांग्रेस की तरफ से देवेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इसी के साथ रायगढ़ में राधेश्याम राठिया और मेनका देवी सिंह, जांजगीर में कमलेश जांगड़े और शिव कुमार डहरिया, सरगुजा में चिंतामणि महाराज और शशि सिंह के भाग्य पर 7 मई को फैसला होना है।
कुल 168 उम्मीदवार मैदान में
तीसरे चरण के लिए सोमवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की सूची अब स्पष्ट हो गई है। तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ में 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। अब 3 दिन बाद जिन 7 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है, उनको लेकर चुनाव आयोग की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। इन 7 लोकसभा सीटों के लिए कुल 15 हजार 701 मतदान केंद्र हैं। इसमें से ही 7 हजार 887 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग कराई जाएगी। एक मतदान केंद्र में 2 सीसीटीवी लगाए जाएंगे। जिसमें पहला सीसीटीवी कैमरा मतदान केंद्र के अंदर और दूसरा सीसीटीवी कैमरा मतदान केंद्र के बाहर होगा।
कुल कितने वोटर्स हैं
चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य स्तर पर वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग के लिए कमांड एंड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जहां पर 16 एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं। जिले में मैदानी स्तर पर गठित रैपिड रिस्पांस टीम तुरंत कार्रवाई करके समस्या का समाधान करने के लिए तैनात रहने वाली है। इन सात लोकसभा क्षेत्र में 58 विधानसभा आती हैं।
जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 69 लाख 33 हजार 121 है। महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 67 हजार 544 है। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 620 है। 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 98 हजार 416 है।