तीनों विधानसभा के कई मतदान केंद्रों में वालंटियर है तैनात
जशपुरनगर 07 मई 2024/राष्ट्रीय सेवा योजना और स्काउट गाईड वालंटियर्स मतदान केंद्रों में बुजुर्ग मतदाताओं की मतदान करने में सहायता कर रहे हैं। तस्वीर में कुनकुरी विधानसभा के टांगरटोली मतदान केंद्र क्रमांक 131 में बुजुर्ग मतदाता की सहायता करते एन.एस.एस. के स्वयंसेवक देखे जा सकते है। एक और तस्वीर कुनकुरी से आ रही है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 134 गीधासांड में दो स्वयं सेवक बच्चियां बुजुर्ग महिला मतदाता की सहायता करती हुई दिखाई दे रही हैं। मतदान केन्द्र क्रमांक 66 खारीजरिया और मतदान केन्द्रों क्रमांक 147 दुलदुला में स्काउट गाइड के द्वारा बुजुर्ग महिला मतदाता की सहायता करते हुए ऐसी ही तस्वीरें आ रही है।
Author: Amit Soni
Post Views: 6