भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, चार महिलाओं की मौत; 24 लोग घायल
जशपुर
कुनकुरी विधानसभा अंतर्गत फरसाबहार के ग्राम नेगीटोली में दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुमार विजय आदित्य सिँह जूदेव सम्मिलित हुए. उक्त हनुमान जी के मंदिर निर्माणग्रामवासियों के प्रयास के फलस्वरूप निर्मित हुआ जिसका आज प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
जंगल के रास्ते मवेशियों को कत्लगाह ले जा रहे सात तस्कर गिरफ्तार, आरोपीयों के कब्जे से 39 बेजुबानों को पुलिस ने कराया मुक्त
मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कुमार विजय आदित्य सिँह जूदेव ने ग्राम में उक्त धार्मिक स्थल प्राप्त होने पर ग्राम वासियों को बधाई दी उन्होंने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि अब गाँव गाँव के लोग धर्म के प्रति जागरूक हो रहे है, धार्मिक कार्यों में आगे बढ़ कर एक नए समाज को गढ़ रहे है मुझे गर्व होता है कि हिन्दू धर्म के ऐसे अनेक कार्यों में शामिल होने का मौका भगवान की कृपा से प्राप्त होता है
जैन समुदाय के 35 लोग बनेंगे भिक्षु, 22 अप्रैल को दीक्षा; 13 साल के हेत शाह भी लेंगे संन्यास
उन्होंने कहा कि मैं कृतज्ञ हुँ इस गाँव के समस्त हिन्दू भाइयों, बड़े बुजुर्गो माताओं बहनो का जिन्होंने धार्मिक कार्य में याद किया.श्री जूदेव ने कहा कि हनुमान जी के आशीर्वाद से ही संभव होता है
इस अवसर पर ग्राम की माताओं बहनो ने भव्य कलश यात्रा निकली पूरा क्षेत्र बजरंगबली की जय के उद्घोष से गुंजायमान हो गया और पुरे गाँव में हिन्दू धर्म की बयार बहने लगी इस कार्यक्रम में पुरे गाँव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया