Explore

Search

January 6, 2025 3:50 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

श्री हरी महाविष्णु यज्ञ एवं कलश यात्रा में शामिल हुए विजय आदित्य सिंह जूदेव कहा पीढ़ियों से आपका और हमारे परिवार का है नाता

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर

बजरंग दल के जिला अध्यक्ष कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव
कुनकुरी के नारायणपुर ग्राम रानीकोम्बो, चरईमारा मे सर्व समाज के द्वारा श्री हरी महाविष्णु यज्ञ एवं कलश यात्रा का आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए.

इस श्री हरी महाविष्णु यज्ञ एवं कलश यात्रा आयोजन में कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि आप सभी सनातनियों का मै हृदय से आभारी हूँ कि इस आयोजन में हजारों की संख्या में शामिल महिलाओ एवं पुरुषों में उत्साह बता रहा है कि वे धर्म के प्रति कितने जागरूक है धर्म कि रक्षा के गाँव गाँव के माता बहनों भाइयों युवाओं एवं बुजुर्ग सभी इस आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लिए मैन श्री हरि से सभी ग्रामवासियों के स्वास्थ एवं सुयश पूर्ण जीवन के लिए मंगलकामना करता हूँ. साथ ही आप सभी क
सभी ग्रामवासियों का सहृदय धन्यवाद एवं आभार भी व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझे आशीर्वाद एवं स्नेह प्रदान किया है.

उन्होंने कहा कि आपको आश्वासत करना चाहता हूँ कि ज़ब भी हिन्दू धर्म की बात होगी मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा कहीं भी कभी भी मेरी जरुरत पड़े निःसंकोच मुझे याद कीजिये. उन्होंने कहा कि पीढ़ियों से आपका और हमारे परिवार का नाता रहा है. इस रिश्ते को ऐसे आयोजन और मजबूत बनाते है हमें अपनी परंपरा को जीवित रखते हुए धर्म की रक्षा करनी है

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment