जशपुर – मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पड़े लावारिस वाहन एवं दुर्घटना में जब्त वाहन जिसे उनके मालिक द्वारा लावारिस छोड़ दिया जिसे कानूनी प्रकिया पूर्ण कर नीलामी किया जा रहा है।
जिसके लिए 24 सितंबर दिन शुक्रवार सुबह 10 बजे से रक्षित केंद्र जशपुर में नीलामी प्रकिया शुरु की गई है। अतः इक्षुक बोलिकर्ता 23 सितंबर तक 2500रुप्ये अमानत् राशि जमा कर निर्धारित समय में बोली लगा सकते हैं