पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कार्यालय में क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया, उक्त मीटिंग में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण, रक्षित निरीक्षक एवं थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुये। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित अपराध, चालान, मर्ग, राहत प्रकरण, शिकायत, गुम इंसान की थाना/चौकीवार बारीकी से समीक्षा कर थाना प्रभारी एवं संबंधित एस.डी.ओ.पी. को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही लंबित शिकायत/लंबित विभागीय जाॅंच/प्रारंभिक जाॅंच में लगातार कार्यवाही कर समयसीमा के भीतर जाॅंच कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। लंबित वारंट की तामीली अधिक से अधिक करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिये गये। क्षेत्र में अवैध गतिविधियों होने की सूचना पर कार्यवाही नहीं होने की दशा में जिम्मेदारी तयकर संबंधित थाना/चौकी प्रभारी के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रकरणों में लंबित राहत प्रकरणों की समीक्षा कर अविलंब निराकरण हेतु आवष्यक दिशा-निर्देश दिया गया। थाना/चौकी की साफ-सफाई एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की लगातार समीक्षा कर समयसीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकी के विभिन्न दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में थाना प्रभारी अपने एस.डी.ओ.पी. के साथ मिलकर नियमित विजिट करें एवं दुर्घटना में कमी लाने हेतु आवष्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया। लंबित पासपार्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन, सिक/अवकाश गैरहाजिर प्रकरण, पीड़ित क्षतिपूर्ती प्रकरण, बंदी छुट्टी प्रकरण, सायबर टीप लाईन, सायबर पोर्टल प्रकरण एवं अन्य वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त षिकायतों का त्वरित निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने वाले जवाबदावा प्रकरण का समय पर प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देषित किया गया। मीटिंग के दौरान जिला पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे, उन्हें भी अपने अपने शाखा के कार्यों को पेंडिंग नहीं रखकर त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकी में काफी दिनों से पड़े लावारिस वाहन एवं सामान के संबंध में जानकारी लेकर उक्त वाहन एवं सामान को सुरक्षित रक्षित केन्द्र जशपुर में रखवाने हेतु कहा गया। शराब नष्टीकरण के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही कर नष्टीकरण करने हेतु कहा गया। नये कानून भारतीय न्याय संहिता का ज्ञान होना पुलिसकर्मियों के लिये अति आवश्यक है इस पर विस्तृत चर्चा की गई एवं थाना/चैकीवार विवेचकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कहा गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में गांजा तस्करों, कफ सिरप तस्करों एवं अन्य तस्करी के विरूद्ध थाना/चौकी प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया गया। दिगर राज्य/जिला से मादक पदार्थ की तस्करी न हो पाये इस हेतु मुखबीर तंत्र को एक्टिव कर लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। थाना/चौकी क्षेत्र में अनेकों झगड़ेलू ग्राम हैं, इन ग्रामों में प्रति सप्ताह पुलिस की चैपाल लगाकर आमजनों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने हेतु कहा गया है, संबंधित एसडीओपी एवं थाना/चौकी प्रभारी लगातार उन ग्रामों का विजीट करने हेतु कहा गया है। आम जनता से मधुर संबंध बनाये रखें एवं उनका विष्वास जीतें ताकि विषम परिस्थति में सहयोग प्राप्त हो। विजीबल पुलिसिंग एवं प्रोएक्टिव पुलिसिंग पर विशेष फोकस करते हुये कहा गया कि पुलिस के नियमित भ्रमण से असामाजिक तत्वों में भय होता है एवं घटना घटित होने पर धर पकड़ में आमजन से सहयोग भी प्राप्त होता है। नियमित रूप से सराफा बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थानों में पुलिस द्वारा भ्रमण कर संदिग्धों की चेकिंग करने हेतु कहा गया। क्षेत्र के बैंक में नियमित रूप से जाकर बैंक के अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि गश्त को प्रभावी बनावें जिससे की चोरी एवं अन्य घटनाओं में कमी आये। थाना/चौकी क्षेत्र में गश्त, पेट्रोलिंग के लिये फिक्स पाईंट निर्धारित कर कर्मचारियों को ब्रीफ करने के उपरांत वायरलेस सेट एवं गष्त रजिस्टर देकर जवाबदारी तय कर कार्य लें। थाना/चौकी में कर्मचारियों का रोटेशन अनुसार ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे कर्मचारियों में सामंजस्य बना रहे।
LATEST NEWS
भीषण सड़क हादसे में बुलेट सवार जिंदा जला, मची अफरा-तफरी
January 8, 2025
8:12 am
धरती का स्वर्ग जशपुर : झरनों की खूबसूरती ,प्राकृतिक सौंदर्य और अलौकिक हरितिमा से है, परिपूर्ण
January 4, 2025
7:47 am
छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटाः प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांच का अद्भुत सफर
January 4, 2025
7:44 am
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण प्रयासों को सराहा
January 4, 2025
7:41 am
Lifestyle
भीषण सड़क हादसे में बुलेट सवार जिंदा जला, मची अफरा-तफरी
January 8, 2025
8:12 am
धरती का स्वर्ग जशपुर : झरनों की खूबसूरती ,प्राकृतिक सौंदर्य और अलौकिक हरितिमा से है, परिपूर्ण
January 4, 2025
7:47 am
छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटाः प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांच का अद्भुत सफर
January 4, 2025
7:44 am
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण प्रयासों को सराहा
January 4, 2025
7:41 am
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा क्राईम मीटिंग लेकर दिया गया विभिन्न निर्देश,झगड़ेलु ग्रामों में पुलिस की लगेगी चौपाल,विजीबल पुलिसिंग एवं प्रोएक्टिव पुलिसिंग पर जोर दिया गया
Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
advertisement
TECHNOLOGY
HMPV को लेकर आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश तैयार किए जाने हेतु तकनीकी समिति का गठन
January 8, 2025
9:34 pm
Voting Poll
[democracy id="1"]