Explore

Search

January 7, 2025 7:45 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बिलासपुर से नागपुर तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस आज से डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकने लगी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

धर्म नगरी डोंगरगढ़ वासियों को आज रेलवे के क्षेत्र में एक और सौगात मिली है. बिलासपुर से नागपुर तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस आज से डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकने लगी है. राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय ने आज हरी झंडी दिखाकर ट्रेन नंबर 20826/20825 वंदेभारत एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव शुरू किया.

रेलवे की ओर से आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे और विधायक हर्षिता स्वामी बघेल के साथ रेलवे की डीआरएम भी उपस्थित रहे. एक तरफ जहां वंदे भारत ट्रेन के डोंगरगढ़ पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं दूसरी ओर डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने मण्डल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंप बदहाल रेल व्यवस्था की शिकायक की.

एक साल से बंद गोंदिया दुर्ग मेमो ट्रेन फिर चालू करने की मांग

डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने ज्ञापन में कहा कि डोंगरगढ़ लगभग सभी धर्मों का तीर्थ स्थल है और यहां एक महंगी ट्रेन चलाने की अपेक्षा भगत की कोठी, साईं नगर सुपर फ़ास्ट, संतरागाछी नादेड और राजधानी जैसी और ट्रेनों का स्टॉपेज देने से आम जानता को लाभ मिलेगा. वहीं डोंगरगढ़ शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बुधवारी कालकापारा अंडरब्रिज को फिर से शुरू किया जाए, जिससे डोंगरगढ़ की आम जानता को लाभ मिले. विधायक हर्षिता बघेल ने पिछले एक साल से बंद गोंदिया दुर्ग मेमो ट्रेन नंबर 08724 को भी फिर से चालू करने की मांग की, जिससे क्षेत्र की आम जनता को लाभ मिल सके.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment