Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूर अब से कुछ देर में सुरक्षित रूप से बाहर निकल आएंगे. करीब 17 दिन से चल रहा है यह रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह सफल माना जा रहा है. बीते सोमवार की रात को शुरू की गई मैनुअल ड्रिलिंग के जरिए सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित रूप से निकालने की तैयारी की गई है. इन 17 दिनों के रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम के सामने कई चुनौतियां सामने आईं, जिसके चलते बार-बार बचाव कार्य प्रभावित हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अपडेट लेते रहे. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बार घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और मजदूरों से बातचीत की. मजदूरों को 17 दिन तक पाइप के जरिए भोजन-पानी, दवा पहुंचाई जा रही थी.
Author: Khabar Gatha
Post Views: 21